WI vs SA: शम्सी के आगे नाचते दिखे विंडीज बल्लेबाज, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 1 रन से जीता

 
WI vs SA: शम्सी के आगे नाचते दिखे विंडीज बल्लेबाज, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 1 रन से जीता

WI vs SA: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल सेंट जॉर्ज ग्राउंड में खेला गया. मंगलवार को हुए इस रोमांचक मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को सिर्फ 1 रन से हरा दिया. अफ्रीकी टीम के लिए लेग स्पिन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी ने मैच जिताऊ स्पेल डाला.

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर की घुमती हुई गेंदों का जवाब किसी भी कैरिबियाई टीम के बल्लेबाज के पास नहीं था और उन्होंने कैरिबियाई बल्लेबाजों का पिच पर समय दुर्लभ बना दिया. इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे हो गया है.

सेंट जॉर्ज के ग्रेनाडा में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. हालाँकि अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की. क्विंटन डि कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़ दिए. हालाँकि हेंड्रिक्स 17 रन बनाकर आउट हुए लेकिन डि कॉक जमे हुए थे.

WhatsApp Group Join Now

क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार पारी

WI vs SA: शम्सी के आगे नाचते दिखे विंडीज बल्लेबाज, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 1 रन से जीता

कप्तान टेम्बा बवुमा मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1 रन बनाकर चलते बने. एडन मार्करम और डि कॉक ने पारी को सम्भाला और टीम के स्कोर को 87 तक पहुँचाया. मार्करम भी 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डि कॉक अलग लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने शानदार 72 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े.

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 8 विकेट पर 167

हालाँकि डी कॉक को मध्यक्रम में डुसेन का अच्छा साथ मिला. डुसेन ने भी बल्ले से अच्छे हाथ दिखाए और 32 रनों की पारी खेलीं. दोनों बल्लेबाजों के रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. पहले मैच की तरह एकबार फिर विंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वही अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने भी 3 विकेट हासिल किए.

विंडीज टीम की आक्रामक शुरुआत

जवाब में 168 का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम ने भी आक्रामक शुरुआत की. खतरनाक इविन लुईस और लेंडल सिमंस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जड़ दिए. सिमंस 22 रन बनाकर आउट हुए तो वही लेविस ने 27 रन की पारी खेली. दोनों के पवेलियन जाते ही अफ्रीकी गेदबाजों ने वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत कर ली.

नहीं चला मध्यकम

WI vs SA: शम्सी के आगे नाचते दिखे विंडीज बल्लेबाज, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 1 रन से जीता

मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बांधकर रखा. विंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जेसन होल्डर 16, शिमरॉन हेटमायर 17, निकोलस पूरन 26 और कप्तान कीरोन पोलार्ड मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. हलानाकी अंतिम क्षणों में विष्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और फाबियन एलन की जोड़ी ने टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन रसेल आखिरी तक टिकने में नाकाम रहें और 25 रन बनाकर आउट हुए.

जबकि फाबियन 14 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन इसके बावजूद कैरबियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन ही बना पाई और इस तरह दक्षिण अफ्रीका यह रोमांचक मैच 1 रन से जीत गया.

मेहमान टीम की तरफ से लाजवाब गेंदबाजी कर तबरेज शम्सी ने मात्र 13 रन दिए और विंडीज टीम के 2 अहम विकेट चटकाकर मैच अफ्रीका की झोली में डाल दिया. उनके अलावा एनरिक नोर्किया 2 विकेट, वही कासिगो रबाडा, जॉर्ज लिंडे और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट हासिल किया. किफायती और शानदार गेंदबाजी करने के लिए तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: WI Vs SA - दूसरे टी-20 में विंडीज टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल, दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों से दर्ज की जीत

Tags

Share this story