WI vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। बुधवार (19 अक्तूबर) को होबार्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद वेस्टइंडीज ने जॉन चार्ल्स और पॉवेल की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं.जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 122 रन पर ढ़ेर हो गई.
वेस्टइंडीज को हर हाल में चाहिए थी जीत
वेस्टइंडीज के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली थी। अगर वह आज हार गया तो टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब पहुंच जाएगा। वहीं, जिम्बाब्वे को अगर जीत मिलती है तो सुपर-12 का दावेदार बन जाएगा। उसने पिछले मैच में आयरलैंड को हराया था।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 90 रन पर लगा। 11 रन टीम के स्कोर में जुड़े और तीन बल्लेबाज आउट हो गए। पूरन 12.2 ओवर में आउट हुए थे। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर आउट हुए। इस तरह वेस्टइंडीज ने 11 गेंद में चार विकेट गंवाए। ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर विकेटकीपर रेजिस चकाबवा ने उनका कैच लिया। इसके बाद निकोलस पूरन को सीन विलियम्स ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। उन्होंने नौ गेंद पर सात रन बनाए।
उनके बाद जॉनसन चार्ल्स 36 गेंद पर 45 रन बनाकर रन आउट हो गए। फिर शामराह ब्रूक्स को सिकंदर रजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। ब्रूक्स खाता नहीं खोल सके। उनके बाद पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने चार रन बनाकर रजा को उनकी ही गेंद पर कैच थमा दिया।
ऐसा रहा WI vs ZIM का टूर्नामेंट में सफर
आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज क्वालीफायर राउंड का अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ हार कर आ रही है। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए निकोलस की अगुवाई वाली टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना ही पड़ेगा। वहीं जिम्बाब्वे अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत कर आ रही है। टीम को मनोबल सातवे आसमान पर होगा। और वेस्ट इंडीज जैसे टीम को हराकर जिम्बाब्वे सुपर 12 में जगह बनाना चाहेगी है। जहां दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल सकती है।

WI vs ZIM की प्लेइंग-11:
जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर/कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
वेस्टइंडीज: कायेल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), शामरह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेड मैकॉय।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव