{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WIvsSL: 6 गेंदों में 6 छक्के जड़, कीरोन पोलार्ड युवराज सिंह के रिकॉर्ड क्लब में हुए शामिल

 

वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 गेंद शेष रहते विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अकीला धनंजय (Akila Dhananjay) के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) के रिकॉर्ड की बराबरी की.

बतादे, युवराज और गिब्स दोनों ने ही इंटरनेशलन क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था.

https://twitter.com/ICC/status/1367282438905364483?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367282438905364483%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-west-indies-vs-sri-lanka-1st-t20-kieron-pollard-joins-yuvraj-singh-s-six-sixes-club-west-indies-won-by-4-wickets-3889536.html

कीरोन पोलार्ड ने विंडीज की पारी के पांचवें ओवर में यह कारनामा किया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया. पोलार्ड ने 11 गेंदों में शानदार 38 रन की पारी खेली, जिसमें यह 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के शामिल रहे. खास बात यह रही कि यह सभी छह छक्के मैदान की अलग-अलग दिशा में ना लगाकर पोलार्ड ने एकदम सीधे लगाए. पोलार्ड ने युवराज सिंह के टी20 इंटरनेशनल में छह छक्के लगाने के 14 साल बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी की है.

इसी के साथ कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का करनामा सबसे पहले पूर्व भारतीय ऑलरांउडर युवराज सिंह ने किया था.

2007 में युवराज सिंह ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे. युवराज से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में इस कारनामे को अंजाम दिया था. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बुंगे के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर सिक्स लगाए थे.

अकीला धनंजय ने ली हैट्रिक

कीरोन पोलार्ड के एक ओवर में छह छक्के श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय की हैट्रिक पर भारी पड़े और मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें: स्टेन के दिए बयान पर रहाणे का जवाब, कहा आईपीएल ने प्रदान किया कई खिलाड़ियों को मंच