WPL 2023: किस तारीख को कौनसी खिलाड़ी को मिलेगा खरीदार, जानें कहां होगी पैसों की बरसात

 
WPL 2023: किस तारीख को कौनसी खिलाड़ी को मिलेगा खरीदार, जानें कहां होगी पैसों की बरसात

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरूआत के लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस बार वूमेंस आईपीएल में 5 टीमों का धमाल देखने को मिलने वाला है. जिसके लिए पांचों टीमें खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करना चाहेंगी. जिसके लिए महिला आईपीएल ऑक्शन होने वाला है. महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होने वाली है. जहां टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ियों के अलाव विश्वभर की महिला क्रिकेटर्स पर सभी मालिकों की निगाहें होने वाली है. इस दौरान ये पांचों टीमें इस नीलामी में जमकर पैसों लूटाने वाली हैं.

इस नीलामी की प्रकिया में सभी महिला क्रिकेटर्स हिस्सा ले सकेंगी. जिनमें कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगी. इसका ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है. अब इन खिलाड़ियों में किस को खरीदार मिलता है किसको नहीं ये देखना काफी दिचचस्प रहने वाला है.

WPL 2023

WPL 2023: किस तारीख को कौनसी खिलाड़ी को मिलेगा खरीदार, जानें कहां होगी पैसों की बरसात

जानें कब होगी नीलामी

इस नीलामी को लेकर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने ही पुष्टि की थी. इस नीलामी का आयोजन मुंबई के एक आलीशान होटल में किया जाने वाला है. इस नीलामी में पांचों फ्रेंचाइजी बड़े-बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में चुनना चाहेंगी. ये नीलामी 13 या 14 फरवरी को पूरी हो जाएगी. जिसके बाद खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

हर मैच में खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी

इस नीलामी में हर एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कम से कम 15 से 18 खिलाड़ी खरीद सकती है. जिसमें से हर फ्रेंचाइजी केवल 7 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं. जबकि इस लीग में हर मैच की प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे. इस पांच विदेशी खिलाड़ियों में एक एसोसिएट देश का खिलाड़ी भी शामिल होगा.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1622973926791081996?s=20&t=1TewuLM4yMsZVAheodHaxg

महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च को होगा जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद पुरूष आईपीएल शुरू हो जाएगा. ऐसे में मार्च से मई तक क्रिकेट का धूम धड़ाका भारतीय फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story