comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWomen Premier League में अडंर 19 विश्व विजेता टीम की इन खिलाड़ियों पर होगी धन की वर्षा, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

Women Premier League में अडंर 19 विश्व विजेता टीम की इन खिलाड़ियों पर होगी धन की वर्षा, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

Published Date:

Women Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के लिए 409 खिलाड़ियो की नीलामी 13 फरवरी को होने वाली है. जिसके लिए विश्वभर की महिला खिलाड़ी तैयार हैं. इसी कड़ी में कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपने दमदार प्रदर्शन को बड़े मच पर दिखाने के लिए बेताब हैं. इन खिलाड़ियों में शामिल हैं भारत की विश्व विजेता बेटियां. जी हां हम बात कर रहे हैं. आईसीसी अडंर 19 विश्व कप 2023 को जीतने वाली भारतीय महिला टीम की. इस टीम की कई खिलाड़ियों ने विश्व कप में कमला का प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत ये सभी अनकैप्ड खिलाड़ी इन 5 टीमों में शामिल होने की उम्मीद लगा रही होंगी. तो आइए हम आपको कुछ खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.

1 – टिटास साधू

हर टीम को एक तेज गेंदबाज की जरूरत होगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल के चिनसुरा की तेज गेंदबाज टिटास साधू को हर कोई टीम अपने दम में शामिल करना चाहेगी. ICC अंडर-19 टी20  विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड का पहला साधू ने ही झटका था. साधू डिया की पूर्व गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह ही गेंद को स्विंग और बाउंस कराने की क्षमता रखती हैं. ऐसे में उन पर पैसों की बरसात हो सकती है.

2 – श्वेता सेहरावत

महिला प्रीमियर लीग में हर टीम एक धमाकेदार सलामी बल्लेबाज चाहेगी. इस कमी को श्वेता सेहरावत पूरा कर सकती हैं. उन्होंने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में शेफली वर्मा के साथ मिलकर उन्हें ही अंडर शेडो कर दिया था. श्वेता ने टूर्नामेंट में 297 रन बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 92 रन की नॉटआउट पारी खेली थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि श्वेता सेहरावत किस टीम का हिस्सा बनती हैं.

Women Premier League
image cradit – bcci womans twitter

3 – अर्चना देवी

महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अर्चना देवी पर जोरदार बोली लगने की उम्मीद है. अर्चना ने फाइनल मैच में एक शानदार कैच लेकर खूब वाहवाही लूटी थी. ICC अंडर-19 टी20  विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए थे. अर्चना कानपुर के एक गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता नहीं हैं उनकी मां और एक भाई बहुत गरीबी में जिंदगी गुजार रहे हैं. ये महिला प्रीमियर लीग उनके जीवन स्तर को भी सुधारने में मदद कर सकती है.

4 – पार्श्वी चोपड़ा

पार्श्वी चोपड़ा ने अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस लेग स्पिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 मुकाबले खेलकर सात की औसत से 11 विकेट चटकाए थे. पार्श्वी ने फाइनल मैच में चार ओवरों में दो विकेट केवल 13 रन देकर लिए थे. अब ये स्पिन महिला प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरती हुईं नजर आ सकती हैं.

Women Premier League

5 – रिषिता बसु

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की टीम में रिषिता बसु विकेटकीपर के तौर पर शामिल थी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विश्व विजेता बनाने में 18 साल की रिषिता बसु ने अहम योगदान दिया था. रिषिता पश्चिम बंगाल के हावड़ा से आती है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 25 रन बनाए. टीम में ऋचा घोष के बाद वह दूसरी विकेटकीपिंग ऑप्शन है. ऐसे में महिला प्रीमियर लीग में रिषिता बसु को अच्छा खरीदार मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...