Women Under-19 T20 World Cup: शेफाली बनी कप्तान, अब अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में मचेगा धमाल, देखें पूरी टीम

 
Women Under-19 T20 World Cup: शेफाली बनी कप्तान, अब अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में मचेगा धमाल, देखें पूरी टीम

Women Under-19 T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब शेफाली वर्मा इंडिया की मैन टीम के लिए नहीं बल्कि अंडर 19 टीम के लिए जलवा बिखेरती हुईं नजर आएंगी. आइसीसी (ICC) अंडर-19 महिला टी20 महिला विश्व कप का पहला एडिशन 16 टीम के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में होने वाला यह वर्ल्ड कप (U19 Women T20 World Cup) 14-19 जनवरी के बीच शुरू होगा. इस टूर्नामेंट के लिए शेफाली वर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

शेफाली को बनाया गया कप्तान

शेफाली वर्मा इस समय इंडिया की टीम का हिस्सा है. वो टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरूआत करती हैं. ऐसे में उन्हें अंडर 19 विश्व कप टीम के लिए चुना गया है तो इससे कुछ लोग सोच में पड़ गए होंगे लेकिन आपको बता दें कि शेफली वर्मा इस एज ग्रुप के क्रिकेट के लिए एक दम सही खिलाड़ी हैं शेफानी की उम्र अभी 19 साल ही है.

WhatsApp Group Join Now

ऋचा घोष भी एक्शन में आएंगी नजर

शेफाली वर्मा के साथ-साथ इस विश्व कप में टीम की एक ओर खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. जिनका नाम ऋचा घोष है. उन्होंने ने पहले कॉमनवेल्थ गेम और फिर एशिया कप 2022 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार कीपिंग का जलवा दिखाया था.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1599664108118642688?s=20&t=o-BxgjKtJiWlXlPhwKX_Ig

विश्व कप का फॉर्मेट

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में शामिल किया गया है. हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में एंट्री करेंगी, जहां दोनों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी जो 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा. जबकि खिताबी मुकाबला भी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.

टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम

शेफाली वर्मा (कप्तान)
श्वेता सहरावत (उप-कप्तान)
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
जी त्रिशा
सौम्या तिवारी
सोनिया मेहदिया
हर्ले गाला
हर्षिता बसु (विकेटकीपर)
सोनम यादव
मन्नत कश्यप
अर्चना देवी
पार्शवी चोपड़ा
तीता साधु
फलक नाज
शबनम एमडी

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story