{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Women's Asia Cup 2022: इस मैदान को मिली मेजबानी,8 साल बाद होगी महिला क्रिकेट की वापसी

 

Women's Asia Cup 2022: मेंस एशिया कप 2022 खत्म हो चुका है. पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 चैंपियन बनी, लेकिन अब बारी है वीमेंस एशिया कप की. जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से बांग्लादेश के सिलवट में हो रही है.बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 2022 का महिला एशिया कप बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सात टीमों का टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा.

https://twitter.com/Cricket_World/status/1574291459272048641?s=20&t=VtbcDdu7kKX5gVmk-51TvA

ये मैदान करेगा Women's Asia Cup की मेजबानी

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज को बताया, “हम सिलहट में एशिया कप की मेजबानी करेंगे और जैसा कि हमने सफलतापूर्वक आईसीसी कार्यक्रमों की मेजबानी की है, हमें पूरी उम्मीद है कि हम वहां टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं.”

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ही क्यों?

चौधरी, जो बीसीबी के निदेशक भी हैं, ने क्रिकबज को बताया, "हवाई अड्डे और होटल से निकटता सिलेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को सबसे अच्छा विकल्प बनाता है। पहले ग्राउंड पर महिला एशिया कप के मैच खेले जाएंगे जबकि दूसरे ग्राउंड पर प्रशिक्षण होगा।"

बांग्लादेश में होगी महिला क्रिकेट की वापसी

2022 का महिला एशिया कप बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.यह टूर्नामेंट देश में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का भी प्रतीक है, क्योंकि बांग्लादेश ने अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के देश के दौरे के बाद से किसी भी टीम की मेजबानी नहीं की है.बता दें कि 2014 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार होगा जब सिलहट किसी महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा.

कितनी टीम लेंगी Women's Asia Cup में हिस्सा

1 अक्टूबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी.टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं है.

https://twitter.com/JayShah/status/1572239582833541128?s=20&t=Advji5gQRFcqHKba29XYew

भारतीय टीम ने जीती है सबसे ज्यादा ट्रॉफी

अब तक कुल 7 बार एशिया कप का आयोजन किया गया है.जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम (BCCI Women)ने सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप अपने नाम किया है. अंतिम बार साल 2018 में मलेशिया में एशिया कप खेला गया था.इसमें भारतीय महिला टीम की विजय रथ को बांग्लादेश की टीम ने रोक पहली बार एशिया कप पर अपना कब्जा किया था.

ये भी पढ़ें: Women’s Asia Cup 2022- कौन हुआ IN और कौन OUT,यहां देखें सभी टीमों की लिस्ट