{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Womens Asia Cup 2022: भारत 7वीं बार बना एशिया का चैंपियन, फाइनल में 8 विकेट से श्रीलंका को चटाई धूल

 

Womens Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच शनिवार को महिला एशिया कप 2022  (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल मैच भारत ने 8 विकेट से श्रीलंका को धूल चटाते हुए एशिया कप की बादशाहत एक बार फिर कायम रखी है.इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए. जिसमें से आखिरी 10 रन आखिरी ओवर में आए. भारत को एशिया कप जीतने के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया. इसके साथ ही इंडिया ने एशिया कप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

भारत की पारी - 71/2

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आई. इन दोनों ने मिलकर भारत को धमाकेदार शुरूआत दिलाई. शेफली और मंधान ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 32 रनों की धमाकेदार साझेदारी की.

भारत को पहला झटका 3.4 ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में लगा. शेफली 8 गेंदों में 5 रन बनाकर स्टांप आउट हुईं. शेफली के आउट होने के बाद क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स आई. जेमिमा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक पाई और भारत को 35 रन पर दूसरा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्स 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी.

मंधाना ने की श्रीलंकाकाई गेंदबाजों की धुनाई

भारत के लिए मंधाना ने शुरूआत से ही आक्रमक खेल जारी रखा. मंधाना ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. मंधाना ने तीसरे ओवर में पहले कवर्स की ओर एक शानदार चौका जड़ा उसके बाद अगली ही गेंद पर लॉग ऑफ और कवर्स की ओर एक शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया. मंधाना ने 55 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 51 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1581218541469986816?s=20&t=0bQyxYChcZ91T6aWLk1z0A

कप्तान और उप कप्तान ने मिलकर दिलाई जीत

इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर (11) ने पारी को संभाला और धाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंडिया को जीत दिला दी. मंधाना ने जब इंडिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी तब उन्होंने छक्का जड़ इंडिया को जीत दिलाई. भारत इसी के साथ 7 वीं बार एशिया कप जीत चुका है. अब तक हुए 8 संस्करण में सिर्फ एक बार ही बांग्लादेश एशिया कप जीत पाया है.

श्रीलंका की पारी - 65/9

श्रीलंका को पहला झटका 2.4 ओवर में गंवाया. टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू 12 गेंदों में 6 रन बनाकर रन आउट हो गई. इसके बाद श्रीलंका को एक के बाद एक 4 झटके लगे. चमारी के बाद अनुष्का संजीवनी भी 2 रन बनाकर रन आउट हो गई

इसके बाद 9 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका ने अपने 2 और विकेट गंवा दिए. हर्षिता मडावी 1, हासिनि परेरा 0 और कविशा दिल्हारी 1 ओशाडी रणसिंघे 13, मालशा शेहनी 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1581210300807729153?s=20&t=mlCffvTToeWproFjzXP7cA

इस मैच में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन 13 रन ओशाडी रणसिंघे ने बनाया. भारत के लिए रेणुका सिहं ने 3 और स्नेहा रणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े