{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Women’s Asia Cup 2022: एशिया कप के दिलचस्प और अहम आंकड़ो के साथ-साथ जानें पूरा इतिहास

 

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का आयोजन बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से होने वाला है. जहां 7 टीमों के बीच लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौर में हर टीम को 6 मैच खेलेने को मिलेंगे. जिसके बाद टॉप की 4 टीमें सेमीफाइन में जगह बना लेंगी और फिर टॉप की 2 टीमें 15 अक्टूबर को फाइनल में भिड़ती हुई नजर आएंगी. ये एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में भारत (India) को ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. तो आइए इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपको इससे जुड़े कुछ अहम और दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में बाताते हैं..

कब और कहां हुआ था पहला महिला एशिया कप

महिला एशिया कप की शुरूआत साल 2004 में हुई थी. इस पहले एशिया कप में भारत और श्रीलंका समेत कुल दो टीमें ही शामिल थीं. जहां पांच वनडे मैच खेले गए थे. इस पहले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ था. जहां भारत ने पांचों वनडे मैच जीते थे और पहले एशिया कप की विजेता भारतीय टीम रही थी.

कितनी बार हुआ है महिला एशिया कप

महिला एशिया कप की बात करे तो ये 8वां संस्करण होने वाला है. इससे पहले अब तक कुल 7 बार एशिया कप खेले जा चुके हैं. जिनमें साल 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 के महिला एशिया कप शामिल हैं.

किसने कितनी बार जीता है महिला एशिया कप

महिला एशिया कप में अब तक सिर्फ एक ही टीम का दबदवा देखा गया है और वो टीम है भारत. भारत ने सबसे ज्यादा एशिया कप जीते हैं. भारत ने कुल 6 बार एशिया कप जीता है. भारत को 2018 के महिला एशिया कप में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. जहां वो अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई थी.

कब हुआ था अंतिम महिला एशिया कप

महिला एशिया कप का आयोजन साल 2020 में होने वाला था. जहां कोरोना संक्रमण के कारण ये एशिया कप नहीं हो पाया था. इस हिसाब से साल 2018 में हुआ एशिया कप अंतिम था. साल 2018 में मलेशिया में एशिया कप खेला गया था.

2018 के फाइनल में टूटा था भारत का सपना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विजय अभियान को बांग्लादेश ने रोक कर पहली बार एशिया कप अपने नाम किया था. इस फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराया था. इस वक्त एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियंन बांग्लादेश है.

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
  • दीप्ति शर्मा
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • सबिनेनी मेघना
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • स्नेह राणा
  • दयालन हेमलता
  • मेघना सिंह
  • रेणुका ठाकुर
  • पूजा वस्त्राकर
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • राधा यादव
  • के.पी. नवगिरे

स्टैंडबाय खिलाड़ी -

  • तानिया सपना भाटिया
  • सिमरन दिल बहादुर

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 की कब से होगी शुरूआत, जानें इंडिया का पूरा शेड्यूल और टीम