Women's Asia Cup 2022: कौन हुआ IN और कौन OUT,यहां देखें सभी टीमों की लिस्ट

 
Women's Asia Cup 2022: कौन हुआ IN और कौन OUT,यहां देखें सभी टीमों की लिस्ट

Women's Asia Cup 2022: मेंस एशिया कप 2022 खत्म हो चुका है. पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 चैंपियन बनी, लेकिन अब बारी है वीमेंस एशिया कप की. जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से बांग्लादेश के सिलवट में हो रही है.एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और मलेशिया ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. जबकि थाईलैंड और यूएई ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है.

https://twitter.com/Cricket_World/status/1574291459272048641?s=20&t=VtbcDdu7kKX5gVmk-51TvA

कितनी टीम लेंगी Women's Asia Cup में हिस्सा

1 अक्टूबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी.टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JayShah/status/1572239582833541128?s=20&t=Advji5gQRFcqHKba29XYew

Women's Asia Cup में हिस्सा लेने वाली महिला टीम

  • भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे.
  • रिजर्व प्लेयर: तानिया सपना, सिमरन दिल बहादुर.
https://twitter.com/ACCMedia1/status/1572573861459140609?s=20&t=Advji5gQRFcqHKba29XYew
  • पाकिस्तानी टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आमीन अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, डायना बेग, कैनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहैल, सदफ शामस, सादिया इकबाल, सिबरा आमिन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन.
  • रिजर्व प्लेयर: नश्रा सुंधु, नतालिया परवेज, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर.
Women's Asia Cup 2022: कौन हुआ IN और कौन OUT,यहां देखें सभी टीमों की लिस्ट
  • श्रीलंकाई टीम: चमारी अटाबट्टू (कप्तान), हसिनि परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीषा दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यांगा, ओषधी रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथानंदा, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अछिनि कुलासूरिया और तारिका सेवांदी.
Women's Asia Cup 2022: कौन हुआ IN और कौन OUT,यहां देखें सभी टीमों की लिस्ट
  • मलेशियाई टीम: विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास इलिसा (उपकप्तान), सशा आजमी, ऐस्या इलीसा, आइना हमीजा हाशमी, एलसा हंटर, जमाहिदया इंटन, माहिराह इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुश्री महुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिलया नतास्या, नूर अरिन्ना नत्स्या, नूर दानिया स्यूहदा और नूर हयाति जकारिया.
https://twitter.com/ACCMedia1/status/1572578897723592705?s=20&t=Advji5gQRFcqHKba29XYew
  • बांग्लादेशी टीम: निगर सुल्ताना(कप्तान,विकेटकीपर),शमिमा सुल्तान,फरगना हक पिंकी,रुमाना अहमद,रितु मोनी,लता मोंडल,सलमा खातुन,शोभना मोस्त्रे,नाहिदा अख्तर,मुरशिदा खातुन,झनारा आलम,फाहिमा खातुन,शंजिदा अख्तेर मघला,फरीहा इस्लाम तरिस्ना,शोहले अक्तर,मरूफा अख्तर,शरमीन अक्तर शुप्ता,नुजहत तसनीया,राबिया खान.
https://twitter.com/ACCMedia1/status/1574659344028745729?s=20&t=VtbcDdu7kKX5gVmk-51TvA

भारतीय टीम ने जीती है सबसे ज्यादा ट्रॉफी

अब तक कुल 7 बार एशिया कप का आयोजन किया है.जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप अपने नाम किया है. अंतिम बार साल 2018 में मलेशिया में एशिया कप खेला गया था.इसमें भारतीय महिला टीम की विजय रथ को बांग्लादेश की टीम ने रोक पहली बार एशिया कप पर अपना कब्जा किया था.

Tags

Share this story