{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Womens Cricket: ताकतवर ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भरा दमखम, पिंक बॉल से पहला मैच ड्रॉ

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को “गोल्ड कोस्ट” में एकमात्र डे- नाइट पिंक बॉल मैच खेला गया जिसमें मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन पर घोषित की थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 9 विकेट पर 241 रन पर घोषित की। मैच का नतीजा निकले इसके लिय भारत ने चौथे और अंतिम दिन चाय के बाद पारी घोषित करने का फैसला लिया।

भारत ने पहली पारी में 136 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 135 रन पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया। जिस समय भारत ने दूसरी पारी घोषित की थी, तब 32 ओवर फेंके जाने बाकी थे। हालांकि, 15 ओवर के बाद ही दोनों कप्तान यानी मिताली राज (भारत)और मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) मैच खत्म करने के लिए तैयार हो गई।

भारत की तरफ़ से पहली पारी में शानदार 127 रन की शतकीय पारी और दूसरी पारी में 31 रन का योगदान स्मृति मंधाना के बल्ले से निकले, वो प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। भारत ने 81वें ओवर में नई गेंद ली और उसके बाद 4 विकेट झटके, अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तीसरे दिन शुरुआत में 2 विकेट झटके थे।

Source- Twitter/Smriti Mandhana

पूजा वस्त्राकर ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को दो-दो विकेट मिले। दीप्ति शर्मा ने गार्डनर को पवेलियन भेजा। डेब्यू कर रहीं मेघना सिंह ने फिर से अपनी आउट स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया।

जिस समय मैच ड्रॉ घोषित किया गया, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन था। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 3 विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया। एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी कर चुकी थीं।

इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो की कमर तोड़नी शुरु की। भारतीय पेसर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट पर 208 रन से 9 विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े: KBC 13-अमिताभ के शो में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी को बुमराह के सवाल ने किया परेशान, लेनी पड़ी लाइफ़लाइन

यह भी देखें:

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo