Women’s T20 World Cup 2023: पाकिस्तान की तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, शतक ठोक मचा दिया हाहाकार

 
Women’s T20 World Cup 2023: पाकिस्तान की तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, शतक ठोक मचा दिया हाहाकार

Women’s T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का धूम-धड़ाका इन दिनों साउथ अफ्रीका में देखा जा रहा है. जहां हर मैच में कोई एक नया विनर सामने आ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार देर रात पाकिस्तान और आयरलैंज की टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. जहां इस महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक भी देखने के लिए मिला. इस मैच में पाकिस्तान की बाएं हाथ की की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने धमाकेदार शतक ठोक तहलका मचा दिया. उन्होंने ने शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच में अपना शतक पूरा किया. इस शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड को 70 रनों से धूल चटा दी.

मुनीबा ने रचा इतिहास

इस मैच में पाक्सितान के लिए मुनीबा अली (Muneeba Ali) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस मैच उन्होंने 68 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ मुनीबा पाकिस्तान के लिए शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई. वहीं टी20 विश्वकप में भी शतक जड़ने वाली मुनीबा सांतवी खिलाड़ी बन गई हैं. ये पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए गर्व की बात है.

WhatsApp Group Join Now

Women’s T20 World Cup 2023 Video

मैच का हाल

इस मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बना. आयरलैंड को 166 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. जिसका पीथा करते हुए टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई और पाकिस्तान की टीम ने 70 रनों से मैच जीत लिया. पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story