World Cup 2023 Tickets: वर्ल्ड कप के मैचों के लिए फैंस खरीदाना चाहते हैं टिकट, जानें कब से होंगी उपलब्ध

 
World Cup 2023 Tickets: वर्ल्ड कप के मैचों के लिए फैंस खरीदाना चाहते हैं टिकट, जानें कब से होंगी उपलब्ध

World Cup 2023 Tickets: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023 Schedule) का आयोजन भारत में होना है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन में 45 लीग मैच खेले जाऐंगे और 3 नॉकआउट मैच होंगे. ऐसें में वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. हर टीम को लीग स्टेज में हर टीम को 9 मुकाबले खेलने को मिलेंगे. इसके बाद टॉप 4 टीमों के बीच 2 सेमीफाइनल होंगे. इन दोनों सेमीफाइनल को जीतने वाली 2 टीमें 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और भारत के 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत की टीम के सभी मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे.

ऐसे में वर्ल्ड कप का शेड्यूल आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को जारी कर दिया था. इसके बाद से भारतीय फैंस में वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले मैचों के लिए टिकट बुक करने की उम्मीद जाग चुकी है. तो वहीं कुछ ऐसे भी फैंस हैं जिन्हें नहीं पता कि कब और कहां से कैसे टिकट बुक करनी है. तो आइए आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

कहां से खरीद सकते हैं वर्ल्ड कप के लिए टिकट

वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं की गई. इसके बारे में आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से जल्दी ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईसीससी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बेचे. आपको बता दें कि वेन्यू के आधार पर वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की कीमत 100 से 50,000 रुपये तक हो सकती है.

आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से मुंबई में 27 जून यानी मंगलवार को वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया है. ऐसे में टिकट जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में आईसीसी की और से जैसे ही कोई जानकारी आती है इस लेख में अपडेट कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story