World T20: ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगी लड़ाई, जानिए किस टीम से आज भिड़ेगी?

 
World T20: ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगी लड़ाई, जानिए किस टीम से आज भिड़ेगी?

इंग्लैंड से पिछली मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे सारे मैच जीतने के लिए बेताब है। इस कोशिश के पहली कड़ी में गुरुवार को होने वाले टी-20 विश्व कप मैच में बांग्लादेश टीम के खिलाफ मैच में दमदार वापसी करके सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने की कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में से श्रीलंका और वेस्टइंडीज से जीत हासिल की है और वह पाकिस्तान इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका की तरह ही सेमीफाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल है। वहीं बांग्लादेश पहले चार मैचों में हार से इस दौड़ से बाहर हो गया है।

https://twitter.com/CricketAus/status/1454496217447075842?t=z-8VAdk6MRQlPgrd6Quzkg&s=19

बांग्लादेश वैसे भी सीरीज से बाहर हो चुकी है इसलिए वह पूरी कोशिश करेगी की जीत के साथ अपने स्वदेश लौटे।
उसके बल्लेबाजों ने हालांकि अब तक उसे निराश किया है।

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल भी टूर्नामेंट में अभी तक आइपीएल वाली फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया मध्यक्रम में उनके प्रदर्शन पर काफी निर्भर है। साथ ही मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड को अंतिम ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने की जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की पिछले मैच में जोस बटलर के सामने एक नहीं चली थी।

टीम इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिन्स, एशटन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्वेपसन।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नूरुल हसन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, नासुम अहमद।

https://youtu.be/epTgvDsI8XY

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई के द्वारा अनुष्का शर्मा को लेकर किया गया ट्वीट पर क्यों किया जा रहा है विराट कोहली को ट्रोल?

Tags

Share this story