वर्ल्ड टेस्ट इलेवन: कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह?

 
वर्ल्ड टेस्ट इलेवन: कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह?

टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के टॉप 11 का यह लिस्ट आईसीसी और बीसीसीआई ने नहीं बल्कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने चुना है। इस टीम में उन्होंने खुद को भी शामिल किया है।

पुजारा की गिनती वर्तमान टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के भारतीय बल्लेबाजों की श्रेणी में बेहतरीन में आती है। पुजारा भारत के लिए कई असंभव जीत के गवाह रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 में मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत में पुजारा का अहम योगदान रहा है।

https://twitter.com/bhattkuntesh/status/1458851484792242184?t=zENTIXtjVlT02tsewGERIA&s=19

राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले के साथ एक चैट शो के दौरान अपनी 'वर्ल्ड टेस्ट इलेवन' भी चुनी, जिसमें उन्होंने खुद को शामिल किया।

पुजारा ने अपनी वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन में खुद के अलावा दो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी है।

WhatsApp Group Join Now

चेतेश्वर पुजारा की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन

ओपनर- डेविड वार्नर और केन विलियमसन
मध्यक्रम - चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर - बेन स्टोक्स
विकेटकीपर - बीजे वाटलिंग
गेंदबाज - आर अश्विन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह

https://youtu.be/rzQgkBkl1Zs

ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान, भारत 3 तीन टूर्नामेंट्स की करेगा मेजबानी, जानिए पाकिस्तान की झोली में क्या आया

Tags

Share this story