वाह भाई वाह.. किस्मत हो तो ऐसी! तेज-तर्रार गेंद ने जलाई श्रेयस अय्यर की बत्ती, लेकिन फिर भी नहीं हुए आउट, देखें वीडियो

 
वाह भाई वाह.. किस्मत हो तो ऐसी! तेज-तर्रार गेंद ने जलाई श्रेयस अय्यर की बत्ती, लेकिन फिर भी नहीं हुए आउट, देखें वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत के स्टार और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का है. जहां अय्यर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है.

अय्यर ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में नंबर 6 पर भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है. अय्यर पहले दिन का खेल समाप्त होने पर क्रीज पर बने हुए हैं. अय्यर ने इस मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं. अय्यर इस मैच में 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने 169 गेंदेंं लेकर 10 चौके लगाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

सीधा स्टंप पर लगी गेंद

भारत की पारी के 84वें ओवर में श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे. इस ओवर की पांचवी गेंद सीधा अय्यर के बल्ले के किनारे पर लगी और स्टंप्स को छूकर निकली. गेंद लगने से बेल्स हिली तो सही लेकिन नीचे गिरी नहीं. जिसके चलते लगभग आउट हो चुके अय्यर आउट नहीं हुए और क्रीज पर बने रहे. जिस किसी ने भी इस नजारे को देखा उनके मुंह से निकला किस्मत हो तो ऐसी.

https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1602970654227062784?s=20&t=i4dmvMjU3GJ1h1ylgVX0zA

अब तक का खेल

इससे पहले शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए. पुजारा ने 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पुजार ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली. पुजारा के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरा. पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल बांग्लादेश का छठवां शिकार बने. अक्षर 14 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/nikesh_gohite/status/1602972020496822274?s=20&t=9bFUp1Gy66wulGCImgggGg

भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

बांग्लादेश

जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story