{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वाह क्या बात है! हवा में घूमते हुए गोल दागकर मचा दी खलबली, वीडियो में देखें कैसे बनाई फाइनल में जगह

 

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में फ्रांस और मोरक्को के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. जिसके बाद फ्रांस ने शानदार खेले दिखाते हुए मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. अब फ्रांस का सामना फाइनल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना से होगा.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल कोर्स में जाती हुई नजर आ रही है.

फ्रांस ने एक के बाद एक दागे गोल

फ्रांस और मोरक्को के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए पहला गोल पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने किया. इस शानदार गोल की बदौलत ही फ्रांस की टीम ने मोरक्को को दबाव में डाल दिया. इसके बाद रैंडल कोलो माउनी भी एक्शन में नजर आए. उन्होंने मैच के 79वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया. जिसकी बदौलत फ्रांस ने मोरक्को पर 2-0 की बढ़त बना ली. ये बढ़त अंत तक कायम रही और फ्रांस ने मैच जीत लिया.

https://www.youtube.com/watch?v=gVoDDBzcuuM

फाइनल में ऐसे पहुंची थी अर्जेंटीना

इससे पहले अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच लुसैल स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था. जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. इस मैच की बात करें तो मैच के 34वें मिनट में कप्तान लियोनेल मेसी के ऐसे अर्जेंटीना का खाता खुला. उन्होंने यह गोल पेनल्टी पर किया.

क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने जूलियन अल्वारेज पर फाउल किया. जिसके बाद अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली और मेसी ने गोल दाग दिया. इसके बाद पहले हाफ की समाप्ती पर अर्जेंटीना की टीम दो ही गोल कर पाई. 

इस मैच के 69वें मिनट में एक बार फिर से लियोनल मेसी ने फिर से अपना जादू बिखेरा और क्रोएशिया के खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को लेकर पेनल्टी एरिया तक पहुंच गए. इसके बाद मेसी ने गेंद को अल्वारेज की तरफ पास किया और उन्होंने इसे आसानी से पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 3-0 के साथ जीत दिला दी.

https://www.youtube.com/watch?v=k6rc4CS1TTA&t=12s

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो