वाह क्या फील्डिंग है! आसमान चीरते छक्के को चीते की तरह कूदकर रोक, लेकिन किस्मत ने दे दिया धोखा, देखें वीडियो

 
वाह क्या फील्डिंग है! आसमान चीरते छक्के को चीते की तरह कूदकर रोक, लेकिन किस्मत ने दे दिया धोखा, देखें वीडियो

AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (AUS vs IRE) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे मैच में मैदान पर एक ऐसा हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला जिसे देख मैदान पर मौजूद हर एक दर्शक तारीफ करे बिना रह नहीं पाया. इसके अलावा जिस भी क्रिकेट फैंस ने इस नजारे को देखा उसकी भी आखें खुली की खुली रह गईं. ये नजारा ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान देखने को मिला.

आपको बता दे कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंड मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने क्रीज पर आते ही खतरनाक रूख अपनाया. उन्होंने आते ही छक्के-चौकों की जड़ी लगा दी. इस मैच में जब 15वां ओवर फेंका जा रहा था. तब स्टोइनिस क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर एक फवाई फायर किया.

WhatsApp Group Join Now

स्टोइनिस का ये शानादार शॉट लॉग ऑन की ओर गया. जहां ये शॉट छक्के में तब्दील होने ही बना था की बैरी मैकार्थी (Barry McCarthy) ने शानदार अंदाज में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया. लेकिन वो बाउंड्री रोप पर गिरने ही वाले थे कि उन्होंने चतुराई दिखाते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया.

https://twitter.com/brettruganalyst/status/1587010706704109574?s=20&t=EPSRTYDqJ9oMZg3hDrcKeg

इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार फील्डिंग करते हुए 4 रन बचा लिए. इस दौरान गिरने की वजह से बैरी मैकार्थी को चोट लगी और वो काफी देर तक बाउंड्री के बाहर लेटे रहे फिर फिजियो ने आकर उनका उपचार किया और इसके बाद वो फील्ड पर वापस आए. बैरी मैकार्थी को कैच ना पकड़ पाने और विकेट ना ले पाने का मलाल जरूर होगा.

इस मैच से पहले नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एरोन फिंच ने बनाए. उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. फिंच ने 63 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/utsavamitendu/status/1587011303423430656?s=20&t=EPSRTYDqJ9oMZg3hDrcKeg

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

एरोन फिंच (कप्तान)
डेविड वार्नर
मिशेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
टिम डेविड
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
पैट कमिंस
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
जोश हेज़लवुड

वाह क्या फील्डिंग है! आसमान चीरते छक्के को चीते की तरह कूदकर रोक, लेकिन किस्मत ने दे दिया धोखा, देखें वीडियो

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान)
लोर्कन टकर
हैरी टेक्टर
जॉर्ज डॉकरेल
कर्टिस कैंपर
गैरेथ डेलनी
मार्क अडायर
सिमी सिंह
बैरी मैकार्थी
जोश लिटिल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story