{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वाह क्या गोल है! पहले दूर से मारी जोरदार किक और फिर भागते हुए दिखाया अद्भुत कमाल, देखें गदर मचाता वीडियो

 

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के दूसरे दिन इंग्लैंड और ईरान के बीच जोरदार मैच देखने को मिला. इस शानदार मैच में शुरू से ही इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आया. इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 6-2 से जीता लिया. इस मैच में ईरान सिर्फ दो गोल ही कर पाई और मैच हार गई.

इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

शानदार हेड गोल से खुला खाता

इंग्लैंड की जीत के हीरो बुकायो साका रहे जिन्होंने दो गोल दागे. इंग्लैंड को इस जीत से तीन अंक मिले. इस मुकाबले का पहला गोल ज्यूड बेलिंघम ने किया. खेल के 35वें मिनट में उन्होंने ल्यूक शॉ के बेहतरीन क्रॉस को हेडर के जरिए गोल में तब्दील किया. इंग्लिश खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस गोल के चलते काफी बढ़ गया और उन्होंने अटैकिंग खेल जारी रखा. 

इस वीडियो में आप इस गोल को देख सकते हैं. ये गोल शानदार गोल था. ये गोल इस वीडियो में आप 1 मिनट की ड्यूरेशन के बाद देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=3iKzGuzM5h8

इन खिलाड़ियोंं ने दागे गोल

इंग्लैंड के लिए किए 6 गोल में से ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रिलिश ने भी गोल दागे. पहला गोल बेलिंघम, दूसरा बुकायो साका और तीसरा रहीम स्टर्लिंग और बुकायो साका ने दो गोल दागे. जबिक ईरान की तरफ से मेहदी तरेमी ने गोल किया.

FIFA World Cup 2022: आज के मैच

आज फीफा वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले जाने हैं. जहां पर चारों टीमों को जीत तो चार टीमों को हार मिलना पक्का है. ऐसे में अर्जेंटिना की टीम साउदी अरब के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज कर सकती है. वहीं डेनमार्क, फ्रांस और पोलैंड भी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार हैं.

  1. अर्जेंटिना vs साउदी अरब – 3:30 बजे
  2. डेनमार्क VS ट्यूनिशिया – 6:30 बजे
  3. मैक्सिको और पोलैंड – 9: 30 बजे
  4. फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया- राज 12:30 बजे

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो