{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वाह क्या गोलकीपिंग है! स्लाइड मारते हुए स्ट्राइकर ने दागी बेहतरीन किक, तो कीपर ने छलांग लगाकर दिखा दिया अद्भुत करतब, देखें वीडियो

 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) में रविवार को इंग्लैंड और सेनेगल के बीच राउंड ऑफ 16 का नॉकआउट मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. जहां इंग्लैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 3-0 से मात दे दी. इस जीत में इँग्लैंड की टीम आगे बढ़ गई है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में गोलकीपर को छकाते हुए मेसी ने बेहतरीन गोल दाग दिया. जिसके बाद मैदान पर धमाल मच गया.

इंग्लैंड ने एक के बाद एक तीन गोल दाग

ये मैच शुरुआत से ही काफी ज्यादा रोमांचक रहा. इस मैच में इंग्लैंड ने सेनेगल को खुल कर खेलने का मौका तक नहीं दिया. इंग्लैंड के लिए अनुभवी जॉर्डन हेंडरसन ने पहला गोल किया.

इस मैच में उन्होंने 38वें मिनट में पहला गोल किया. हॉफ टाइम समाप्त से ठीक पहले हेरी केन ने भी बॉल को तेज रफ्तार से मारकर तूफानी गोल कर दिया और इंग्लैंड की टीम हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त से आगे हो गई.

इसके बाद सेनेगल की टीम वापसी तक नहीं कर पाई और मैच के 57वें मिनट में इंग्लैंड के बुकायो साका ने फिल फोडेन के पास पर इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल कर दिया. इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया.

https://www.youtube.com/watch?v=rS4qsUu8VNQ

इंग्लैंड के लिए खास है ये जीत

इंग्लैंड की टीम के लिए ये जीत बहुत खास है. इस जीत के साथ फीफा विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड इसी के साथ 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो