{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वाह क्या शॉट है! SKY ने खड़े-खड़े ठोका दिया गगनचुंबी छक्का, रच डाला बड़ा कीर्तिमान, देखें ये वीडियो

 

Suryakumar Yadav: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सुपर 12 के अंतिम मैच में दुनिंया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार खेल दिखाते हुए गदर मचा दिया. इस मैच में सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इसी पारी की बदौलत सूर्या ने इतिहास रच दिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्या के पचास रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जबाब में खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है. भारत को जीत के लिए अब दो विकेट चाहिए.

सूर्या ने रच दिया नया इतिहास

सूर्याकुमार यादव ने इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में जैसे ही सूर्या ने 35 रन पूरे किए तो वह भारत की तरफ से इस साल टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. सूर्या के अलावा अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में ऐसा नहीं किया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1589187260964294657?s=20&t=SyzyvUdIaGY2CfWGyHd7oQ

हम अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो एक साल में सूर्यकुमार यादव 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. सूर्या से पहले ये कमाल साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कर चुके हैं. सूर्याकुमार यादव ने इस साल 28 टी 20 मैचों में 1026 रन बना चुके हैं.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1589191748773117955?s=20&t=SyzyvUdIaGY2CfWGyHd7oQ

सूर्या ने माचा दी तबाही

इस मैच में इस मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का जलाव देखने को मिला. उन्होंने पारी के 17 वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और चौथी घुटने टेक कर थर्डमैन की और धमाकेदार छक्का लगाया. इस अगले ही ओवर में सूर्या ने 18 वें ओवर की दूसरी गेंद पर रचनात्मक अंदाज में कीपर के उपर से स्कूप कर एक शानदार चौका जड़ दिया. सूर्या ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

सूर्या ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के मारे. सूर्या यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी की आखिरी दो गेंदो पर 1 चौके और 1 छ्क्का ठोक 10 रन बनाए. इस पारी में सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.इस पारी के आखिरी ओवर में सूर्या ने जमकर छक्के चौके कूटे.

भारत की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइन में पहुंच चकी है. सेमीफाइनल में इंडिया के अलावा ग्रुप 2 से पाकिस्तान ने जगह बनाई है. जबकि ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो