वाह क्या सिक्स है भाई.. 2 गंगनचुंबी छक्कों ने Virat Kohli को दिलाया ये बड़ा सम्मान, वीडियो देख जानें पूरी बात

 
वाह क्या सिक्स है भाई.. 2 गंगनचुंबी छक्कों ने Virat Kohli को दिलाया ये बड़ा सम्मान, वीडियो देख जानें पूरी बात

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो शानदार शॉर्ट लगाने का ईनाम मिला है. विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपना पहला मैच खेला था. जहां उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को लगातार दो धमाकेदार छक्के लगाए थे. अब कोहली को इन्हीं छक्कों के लिए आईसीसी ने प्ले ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया है.

कोहली ने जड़े धमाकेदार छक्के

इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदोंं में 6 चौके और 4 चौकों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. कोहली ने 4 चौके ऐसे समय पर ठोके जब टीम को उनकी ज्यादा जरूरत थी.

कोहली ने कर दिया कमाल

कोहली ने 19वें ओवर में जब जीत के लिए जब 40 के लगभग रन चाहिए थे तब लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का रूख बदल दिया. कोहली ने हरिस रउफ को दो ऐसे छक्के जड़े दिए. जिसमें से एक छक्के की कल्पना तो कोई भी नहीं कर सकता. कोहली का ये छक्का अद्भुत था. विराट कोहली के उन दो मैच विनिंग छक्कों को प्ले ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद कोहली आखिरी छक्का तब जड़ा जब इंडिया को जीत के लिक एक ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. मोहम्मद नवाज ने नो गेंद डाली जिस पर कोहली ने शानदार छक्का मारा.

मैच का हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में एक वक्त पर 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद विराट और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 6.1 ओवर से लेकर 19.1 ओवर तक क्रीज पर डंटकर बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की पार्टनशिप की. जिसकी बदौलत भारत मैच जीत पाया.

विराट ने लगाए चार अर्धशतक

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में 98.66 की लाजवाब औसत से 296 रन बनाये. इस दौरान विराट कोहली के नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज हुए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story