comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWPL 2023: 5 टीमें 409 खिलाड़ियों पर लगाएंगी बोली, जानें किस बेस प्राइज में कौनसी क्रिकेटर है शामिल

WPL 2023: 5 टीमें 409 खिलाड़ियों पर लगाएंगी बोली, जानें किस बेस प्राइज में कौनसी क्रिकेटर है शामिल

Published Date:

WPL 2023: पुरूष आईपीएल की तर्ज पर अब महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरूआत होने वाली है. जिसके लिए सोमवार को नीलामी होने वाली है. इस बार की नीलामी खास होने वाली है. जहां पांच फ्रेंचाइजी के मालिक कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाते हुए नजर आएंगे. ये नीलामी मुंबई में होने वाली है. जिसमें बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई की टीमें शामिल हैं. इन पांच टीमों के मलिकों ने कई खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में रखा होगा. जिन के उपर वो 13 फरवरी को होने वीली नीलामी में जमकर बोली लगाते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस ऑक्शन से पहले हम ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

कितने खिलाड़ी नीलामी में होंगे शामिल

महिला प्रीमियर लीग में 409 खिलाड़‍ियों की बोली लगेने वाली है. इस नीलामी की के लिए 1525 महिला खिलाड़‍ियों ने रजिट्रेशन कराया था. जिसके बाद पूरी प्रकिया होने के बाद 409 को सभी में से सलेक्ट किया गया. इस नीलामी की लिस्‍ट में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

इसके अलावा इस नीलामी के लिए सहायक देशों के 8 महिला खिलाड़‍ियों को भी शामिल किया गया है. इस हिसाब से नीलामी में 202 कैप्‍ड, 199 अनकैप्‍ड और सहायक देश के 8 खिलाड़ियों समेत कुल 409 खिलाड़ी पर 5 टीमें पैसों की बरसात करने वाली हैं. इस नीलामी में 50 लाख रुपये के ब्रेकेट में 24 खिलाड़‍ियों को जबकि 40 लाख रुपये के ब्रेकेट में 30 खिलाड़‍ियों को रखा गया है.

WPL 2023
twitter

किन खिलाड़ियों पर होगी 5 टीमों की नजर

इस पूरी नीलामी में भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और टीम की उपकप्तान व ओपनर स्‍मृति मंधाना में सबकी नजर होंगी. इस नीलामी में सबसे बड़े स्‍टार्स ये दोनों ही होने वाले हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को हर टीम खरीदना चाहेगी. इसके अलावा भारत की विस्फोटक ओपन शेफली वर्मा और जमिमा रोडरिग्ज के उपर भी पैसों की भारी बरसता होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर भी बंपर पैसों की बरसात होती हुई नजर आएंगी.

टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानीं जाती हैं. उनको टीम में शामिल करने से बल्लेबाजी के अलावा टीम को विकेटकीपर भी मिल जाएगी. इसके अलावा अंडर 19 महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली खिलाड़ियो पर भी जमकर बोली लगने का अनुमान हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की कई खिलाड़ियों पर भी सभी फेंचाइजी की नजर होगी.

50 लाख प्राइस बेस

हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मंधाना, ऐलीसा पैरी, नाट सिवर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, मेग लेनिंग, सोफी डेविन, सोफी एक्‍लेस्‍टोन, एश गार्डनर, जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, शैफाली वर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, जेस जोनासेन, स्‍नेह राणा, सिनालो जाफ्ता, पूजा वस्‍त्राकर, डानी याट, ऋचा घोष, ऐलीसा हीली, कैथरीन ब्रंट, मेघना सिंह, लोरिन फिरी और डार्सी ब्राउन.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...