WPL 2023: क्रिकेट के धूम-धड़ाके में कैसा रंग दिखाएंगी ब्रबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच, जानें

 
WPL 2023: क्रिकेट के धूम-धड़ाके में कैसा रंग दिखाएंगी ब्रबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच, जानें

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत 4 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के 22 मैच मुंबई में होंगे. ये सभी मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जाएंगे. इन 22 मैचों में से 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. इस टूर्नामेंट की शुरूआत जहां 4 मार्च से होने वाली है. तो वहीं इसका अंत विजेता के साथ 26 मार्च को होगा. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं. ये पूरा टूर्नामेंट 23 दिनों में खत्म हो जाएगा. तो महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले आज हम आपको इन दोनों स्टेडियम की पिच और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

ब्रबोर्न स्टेडियम का हाल

ब्रबोर्न स्टेडियम पर आईपीएल 2022 में कुल 16 मैच खेले गए थे. जहां 7 बार यहां 200 से अधिक का स्कोर बना. तो वहीं न्यूनतम स्कोर 68 रन रहा था. ये पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रहती है. इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं होता है. लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों का सामना करना थोड़ा मुश्किल होता है. तो वहीं इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलता है. ऐसे में यहां महिला प्रीमियर लीग के मैच यहां काफी ज्यादा रोमांचक रहने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

डीवाई पाटिल में मचेगा धमाल

डीवाई पाटिल पर आईपीएल 2022 में कुल 20 मैच खेले गए थे. इस मैदान पर टीम्स ने कई बार आसानी से 200 से अधिक रन बनाए थे. इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अगर 150 रन बना लिए तो दूसरी टीम पर दबाव रहता है. इस पिच पर तेज उछाल होता है. वहीं इस पिच पर विकेट हाथ में हों तो बल्लेबाजी टीम को इसका फायदा मिलता है. इस मैदान का आउटफील्ड भी तेज होगा. ऐसे में इस मैदान पर अच्छे मैच देखने को मिलेंगे.

WPL 2023: क्रिकेट के धूम-धड़ाके में कैसा रंग दिखाएंगी ब्रबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच, जानें
image cradit - bcci twitter

WPL 2023 की टीमें

1 – यूपी वारियर्स
2 – गुजरात जायंट्स
3 – मुंबई इंडियंस
4 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5 – दिल्ली कैपिटल्स

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story