{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WPL 2023: चीते की तरह दौड़ लगाते हुए रॉकेट थ्रो से किया धमाल, जरूर देखें क्योंकि ये वीडियो है कमाल

 

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैसं जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 14वें मैच का है. जहां पर गुजरात की टीम की फील्डर ने धमाका मचा दिया. उन्होंने अपने रॉकेट थ्रो से दिल्ली कैपिटल्स के मनसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दिया. इस मैच में गजरात की टीम ने दिल्ली को 11 रनों से हार दिया. ये गुजरात की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.

रॉकेट थ्रो ने काम किया तमाम

इस मैच में दिल्ली की पारी 14वें ओवर में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. तभी इस ओवर की चौथी गेंद एशले गार्डनर ने अरुंधति रेड्डी को डाली. अरुंधति रेड्डी ने इस गेंद को बल्ले से खेला लेकिन गेंद दूर नहीं जा सकती और शॉर्ट थर्डमैन पर खड़ी गुजरात की अश्विनी कुमारी ने एक रॉकेट थ्रो मारा. जिसके चलते सेट होकर 36 रन पर खेल रहीं दिल्ली की विस्फोटक बल्लेबाज मरिजाने कप्प को आउट होकर पवेलियन लौट गई.

वीडियो में आप देख सकते हैं अश्विनी कुमारी बॉल पर बड़ी तेजी से आईं और उन्होंने बॉल को उठाकर सीधा थ्रो विकेट पर हिट किया. जिसके साथ ही गिल्लियां हवा में उड़ती हुईं नजर आईं. जिसके साथ ही दिल्ली की उम्मीदें भी खत्म हो गई.

https://twitter.com/wplt20/status/1636409132722065413?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जिसके बाद गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 136 रन ही बना पाई. इसके चलते गुजरात की टीम 11 रनों से मैच जीत गई. इस मैच में गुजरात की ओर से दो बल्लेबाजों ने धमाकेदार पचासे ठोके. वहीं दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं ठोक पाया.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े