MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग 11

 
MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग 11

MI vs DC: मुंबई के डीवाई पटिल स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच होने वाला है. ये मैच वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023)  7वां मैच है. इस मैच से पहले टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आईं. जहां दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है. अरुणद्ति रेड्डी की जगह बून्नू मणी को मौका दिया है. वहीं मुंबई ने कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच में ये दोनों टीमें जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी.

इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें अभी तक अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं. मुंबई और दिल्ली ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं लेकिन किसी टीम ने भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में आज अपने तीसरे मैच में किसी ना किसी एक टीम को हार नसीब होगी. मुंबई और दिल्ली की टीम दोनों 2-2 मैच जीत चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/wplt20/status/1633824203081420800?s=20

MI vs DC की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
बिन्नू मणी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग 11

इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार

मुंबई के लिए अब तक हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ धमाल मचाया है. इसके अलावा नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

https://twitter.com/mipaltan/status/1633822125038489600?s=20

दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा मरिजाने कप्प और जेस जोनासेन ने भी धमाकेदार खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ई एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

https://twitter.com/wplt20/status/1633813813446299649?s=20

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

 

Tags

Share this story