WPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के ये खिलाड़ी मचाएंगे आज गदर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
WPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के ये खिलाड़ी मचाएंगे आज गदर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

WPL 2023 Eliminator: दिल्ली कैपिट्ल्स के महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाते ही मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई है. अब मुंबई की टीम यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर में को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. तो वहीं यूपी की टीम टूर्नामेंट में भले ही तीसरे नंबर पर रही हो लेकिन अबप उसके पास मौका है कि एक अच्छे मैच से मुंबई को धूल चटाते हुए वो फाइनल में जगह बना ले. फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यानी 24 मार्च को मुंबई और यूपी के बीच पहला एलिमिनेटर होने वाला है. ऐसे में अहम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस

भारत की टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाली हैं. हरमन ने 8 मैच में 230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं.

मुंबई के लिए नाताली सिवर ब्रंट भी अहम होगीं. वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ गदर मचा सकती हैं. उन्होंने 8 मैचों में 200 रन बनाए हैं. साथ ही 9 विकेट भी हासिल किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

हैली मैथ्यूज टीम के लिए ट्रम कार्ड साबित होंगी. मैथ्यूज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से 8 मैचों में 232 रन बनाए हैं. वहीं 12 विकेट भी हासिल किए हैं.

मुंबई की स्पिनर साइका इशाक भी गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं.

यूपी वॉरियर्स

यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली अहम खिलाड़ी साबित होंगी. उन्होंने 8 मैचों में 242 रन बनाए है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा 295 रन बना चुकी हैं. तो वहीं ग्रेस हैरिस 216 रन बना चुकी हैं.

यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन अहम होंगी. उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. जबिक बल्ले से 70 रन बनाए हैं.

इसके अलावा दीप्ति शर्मा 9 विकेट और 74 रन बना चुकी है. उनसे भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story