WPL 2023 Final, DC vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल में अब से थोड़ी ही देर में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच मैच खेले जाने वाला है. इस फाइनल एक्शन के लिए मैदान पर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग टॉस के लिए आईं. जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद मुंबई की टीम इस फाइनल मैच में पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. इस फाइनल में दोनों टीमों के बराबर आंका जा रहा है. दिल्ली और मुंबई में से कोई भी टीम डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला जा रहा है.
MI vs DC की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
बिन्नू मणी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस
मुंबई इंडियंस
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले. जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया. मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले. जिसमें से 7 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया.
डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने टेबल टॉप करके सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेट में यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली इस टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट है. जबिक मुंबई इस लीग की दूसरी फाइनलिस्ट है. अब इस दोनों में से कौन ट्रॉफी जीतेगा ये देखा दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया