{"vars":{"id": "109282:4689"}}

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स को हारकर मुंबई इंडियंस ने जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब, ब्रंट ने उड़ाया गर्दा

 

DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल में 7 विकेट से हारकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. डब्ल्यूपीएल के सीजन 1 की विनर मुंबई इंडिसंस बन चुकी है. इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं. इस लक्ष्य को मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 134 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है. मुंबई इंडियंस की टीम को फाइनल जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रूपये की राशि से नवाजा गया है. वहीं रनरअप रही दिल्ली कैटिल्स की टीम को 3 करोड़ रूपये दिए गए.

MI की पारी – 132/3

मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 1.3 ओवर में 13 रन जोड़े. मुंबई को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका 3 गेंदों में 1 चौकों के साथ 4 रन पर आउट हो गईं. इसके बाद हेली मैथ्यूज भी 13 रन बनाकर आउट हो गईं. मुंबई के लिए कप्तान हरमप्रीत कौर ने 37 रन बनाकर आउट हो गईं.

मुंबई के लिए नताली सीवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 55 गेंदों में 7 चौकों के साथ 66 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए अमेलिया केर ने 14 रन बनाए. वहीं दिल्ली राधा यादव और जेस जोनसन ने 1-1 विकेट लिया.

https://twitter.com/wplt20/status/1640039381464670209?s=20

DC की पारी – 131/9

दिल्ली के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग आई. इन दोनों ने मिलकर 1.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 12 रन जोड़े. दिल्ली को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा. शेफाली वर्मा ने 4 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 11 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद एलिस कैप्सी 0 पर और जेमिमा रोड्रिगेज 9 रन बनाकर आउट हो गईं.

इसके अलावा दिल्ली के लिए मरिजाने कप्प ने 18 रन बनाकर आउट हुईं. तो वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 29 गेंदों में 5 चौके के साथ 35 रन बनाए. इसके बाद जेस जोनासेन 2, अरुंधति रेड्डी 0, तान्या भाटिया 0, शिखा पांडे और राधा यादव रन बनाकर आउट हो गईं. मुंबई की ओर से इस मैच में इस्सी वोंग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह