{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 

WPL 2023 Final: रविवार, 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला जाएगा. इस फाइनल मैच का समय 7:30 बजे रखा गया है. इस मैच का टॉस टाइम 7 बजे रखा गया है. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगा. इस मैच में मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत के कंधों पर होगी तो वहीं दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग करती हुई नजर आएंगी.

डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने टेबल टॉप करके सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेट में यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली इस टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट है. जबिक मुंबई इस लीग की दूसरी फाइनलिस्ट है. अब इस दोनों में से कौन ट्रॉफी जीतेगा ये देखा दिलचस्प होगा.

दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले. जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया. मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले. जिसमें से 7 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया.

पिच रिपोर्ट

ब्रबोर्न स्टेडियम पर आईपीएल 2022 में कुल 16 मैच खेले गए थे. जहां 7 बार यहां 200 से अधिक का स्कोर बना. तो वहीं न्यूनतम स्कोर 68 रन रहा था. ये पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रहती है. इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं होता है. लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों का सामना करना थोड़ा मुश्किल होता है. तो वहीं इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलता है. ऐसे में यहां महिला प्रीमियर लीग के मैच यहां काफी ज्यादा रोमांचक रहने वाले हैं.

मुंबई और दिल्ली के अहम खिलाड़ी

मुंबई के लिए अब तक हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ धमाल मचाया है. इसके अलावा नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा मरिजाने कप्प, जेमिमा रोड्रिगेज और जेस जोनासेन ने भी धमाकेदार खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ई एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

MI vs DC की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
बिन्नू मणी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस