WPL 2023: इन चार महिलाओंं ने दिखाया तूफानी अवतार, बड़ा कारनामा कर मचा दिया हाहाकार, देखें वीडियो

 
WPL 2023: इन चार महिलाओंं ने दिखाया तूफानी अवतार, बड़ा कारनामा कर मचा दिया हाहाकार, देखें वीडियो

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के दुसरे और तीसरे में ऐसा धमाका देखने को मिला जिस पर आपको यकिन नहीं होगा. इन दोनों मैचों में महिला खिलाड़ियों ने ये साबित कर दिया की वो पुरूषों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं. उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रविवार को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ. तो वहीं दूसरा मैच यूपी वॉरिर्यस और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ. इन दोनों मैचों में कई ऐसे सितारे सामने आए उन्होंने अपने नाम की छाप सभी फैंस के दिमाग में छोड़ दी है.

दिल्ली बनाम बैंगलौर

इस मैच में पहले दिल्ली के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बल्ले से तूफानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौके और 4 धमाकेदार छक्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान शेफाली शानदार लय में नजर आईं. शेफाली अपने पहले टी20 शकत से 16 रनों से चूक गईं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thefield_in/status/1632336304418742282?s=20

इसके अलावा दिल्ली के लिए महिला प्रीमियर लीग में पहली बार तारा नॉरिस ने पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया है. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. तारा नॉरिस 24 वर्ष की हैं, जो अमेरिका की खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज नॉरिस को DC ने ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा था और वो महिला प्रीमियर लीग के पहले सजीन में एकमात्र एसोसिएटेड नेशन की खिलाड़ी हैं.

https://twitter.com/awkdipti/status/1632419111778291713?s=20

गुजरात बनाम यूपी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली और मैच को गुजरात के हाथों से छीन लिया. उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर मैच को जीता दिया. हैरिस ने 26 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/imAbh1shekk/status/1632433151602720768?s=20

इसके अलावा गुजरात जायंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम ग्राथ ने धरधार गेंदबाजी की उन्होंने यूपी के पांच विकेट हासिल किए. वो महिला प्रीमियर लीग में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाजी बनी. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/WomensCricZone/status/1632413540375203841?s=20

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story