{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WPL 2023: गुजरात जायंट्स की कप्तान पूरे टूर्नामेंट से हुईं बाहर, अब ये धाकड़ बल्लेबाज मारेगी टीम में एंट्री

 

WPL 2023: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023की शुरूआत अब तक अच्छी नहीं रही है. टीम को पहले ही मैच में एक बड़ा झटका लग गया था. जब टीम की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) चोटिल होकर बाहर हो गईं था. ये मैच डब्ल्यूपीएल का पहला मैच था. ये मैच 4 मार्च को खेला गया था. जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने 208 रनों का स्कोर बनाया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की कप्तान बेथ मूनी पहली ही ओवर में चोटिल होकर मैच से बाहर हो गईं थी. जिसके बाद अब तक टीम 2 मैच और खेल चुकी है. लेकिन इन दोनों मैचों में बेथ मूनी नजर नहीं आईं. अब गुजरात की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.

बेथ मूनी की जगह लौरा हुईं शामिल

आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी महिला प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो चुकी हैं. बेथ मूनी घुटने की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. अब उनके रिप्लेसमेंट ने साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट को अपनी टीम में शामिल किया है.

https://twitter.com/GujaratGiants/status/1633701562408116224?s=20

लौरा वोल्वार्ड् पीसीबी की महिला लीग के लिए पाकिस्तान में थीं. उनको टीम सुपर वुमेन ने रिलीज कर दिया है. उनकी जगह सुने लुस को टीम में शामिल कर लिया गया है. अब लौरा जल्दी ही गुजरात की टीम के साथ जुड़ सकती हैं.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1633664654676312065?s=20

इस टूर्नामेंट में गुजरात की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस और यूप वॉरियर्स के हाथों उसे हार नसीब हुई है. जबिक टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक मैच में हार का स्वाद चखाया है. इस समय टीक की कप्तानी भारत की स्पिन गेंदबाज स्नेहा रणा करती हुई नजर आ रही हैं. टीम अपना अगला मैच 11 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े