WPL 2023: अगर आप टीवी पर नहीं देख पाते मैच, तो फटाफट डाउनलोड करें ये ऐप और उठाएं मैच का पूरा मजा

 
WPL 2023: अगर आप टीवी पर नहीं देख पाते मैच, तो फटाफट  डाउनलोड करें ये ऐप और उठाएं मैच का पूरा मजा

WPL 2023: भारत में आज यानी शनिवार, 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले ही सभी फैंस के मन में एक सवाल है कि वो इस मैच को कहां देखें. क्योंकि ये मचै स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी स्पोर्ट्स पर नहीं आने वाला है. ऐसे में इस मैच को कहां देखें ये एक बड़ा सवाल है. आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 ने नीलामी के जरिए खरीदा था. अब इसके बाद इन मैचों का प्रसारण कहा फैंस देख सकते हैं. ये जनना आज बहुत जरूरी है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं. कि इन मैचों को आप कहां देख सकते हैं.

टीवी पर यहां देख सकेंगे मैच

इस टूर्नामेंट में 23 के भीतर 22 मैचों का प्रसारण होगा. ये सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रोबोन स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन दोनों मैदान पर 11-11 मैच खेले जाऐंगे. इन सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

नहीं आता चैनल तो यहां देखें मैच

अब बात आती है कि अगर आपकी टीवी पर केवल ऑपरेट के द्वारा ये चैनल नहीं आ रहे हैं तो आप क्या कर सकते हैं. ऐसे में आप को जीयो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप डाउनलोड कर लेना होगा. जिस पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. तो आप अगर जियो का सिम कार्ड यूज करते हैं तो आपके फोन में आप जियो सिनेमा के जरिए आसानी से लाइव मैच देख सकते है.

मैच – 1

टीमें – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स

तारीक और समय- 4 मार्च, शाम 7:30 बजे

मैदान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

WPL 2023: अगर आप टीवी पर नहीं देख पाते मैच, तो फटाफट  डाउनलोड करें ये ऐप और उठाएं मैच का पूरा मजा
image cradit – bcci twitter

जानें सभी मैचों का शेड्यूल

4 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 7.30 बजे

5 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स शाम 3.30 बजे

5 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स शाम 7.30 बजे

6 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स 7.30 बजे

8 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई शाम 7.30 बजे

10 मार्च को आरसीबी बनाम यूपी वारियर्स शाम 7.30 बजे

11 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

12 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई शाम 7.30 बजे

13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी 7.30 बजे

14 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात शाम 7.30 बजे

15 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

16 मार्च को दिल्ली कैपटिल्स बनाम गुजरात शाम 7.30 बजे

18 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स 7.30 बजे

20 मार्च को गुजरात बनाम यूपी वारियर्स शाम 3.30 बजे

20 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

21 मार्च को आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस शाम 3.30 बजे

21 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

24 मार्च को एलिमिनेट मैच शाम 7.30 बजे

26 मार्च को फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story