{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MI vs GG: हरमनप्रीत और मैथ्यूज ने गगनचुंबी चौके-छक्के ठोक गुजरात को जीत के लिए दिया 208 रनों का लक्ष्य

 

MI vs GG: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स (MI vs GG) के बीच खेला जा रहा है. जहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए है. अब जीत के लिए गुजरात जाइंट्स का 208 रन का लक्ष्य मिला है. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने अब तक गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. जिसके चलते टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई है. हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में बल्ले से तूफानी पारी खेली है. जिसकी बदौलत अब मुंबई इस मैच में लीग में नजर आ रही है.

मुंबई इंडियंस की पारी - 208/8

मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज आईं. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 2.3 ओवर में 15 रन जोड़े. मुंंबई को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका तनुजा कंवर की गेंद पर 1 रन बनाकर कैच आउट हो गईं.

https://twitter.com/wplt20/status/1632030594925207552?s=20

हेली मैथ्यूज ने मचाई तबाही

इसके बाद मैदान पर कैरिबियाई बल्लेबाजी हीली मैथ्यूज ने तहलका मचा दिया. उन्होंने छक्के-चौके के साथ टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया. हीली मैथ्यूज ने महिला प्रीमियर लीग का पहला छक्का और चौका लगाया. मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 तूफानी छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वो अर्धशतक से मात्र 3 रन से चुक गईं.

https://twitter.com/mipaltan/status/1632038458201088003?s=20

हरमनप्रीत कौर ने ठोका पचासा

मैथ्यूज के जाते ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दी. इस मैच में हरमन ने सिर्फ बड़े शॉट्स से ही बात की. हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अर्धशतक ठोका. उन्होंने 30 बॉलों में 14 चौकों की मदद से 216.67 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी का अंत स्नेहा रणा ने किया. इसके अलावा टीम के लिए नताली सीवर-ब्रंट ने 23, पूजा वस्त्रकर ने 15 और अमेलिया केर ने 35 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/mipaltan/status/1632045602904379394?s=20

MI vs GG की प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स

बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर)
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा
तनुजा कंवर
मोनिका पटेल
मानसी जोशी

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नताली सीवर-ब्रंट
हीली मैथ्यूज
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े