MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में आज भारत की कप्तान और उपकप्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. ये दोनों खिलाड़ी आज यानी सोमवार, 6 मार्च को मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगे. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा. जबकि ये मैच 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में मुंबई इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी स्मृति मंधाना करती हुई नजर आएंगी. हरमन की टीम ने अपने पहले मैच में गुजरात को हराया था. तो वहीं मंधाना की टीम को दिल्ली से हार मिली है. ये दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा. जहां मुंबई जीतकर आ रही है तो वहीं बैंगलोक की टीम हार के साथ मैदान पर उतरेगी.
यहां मोबाइल पर देख सकते हैं मैच
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
दोनों टीमों का अब तक का हाल
मुंबई की टीम ने अपने पहले मैच में 208 रन बनाए थे. जिसके बाद गुजरात को 64 रन पर आउट करके 143 रनों से मैच जीता था. तो वहीं दिल्ली से मिले 223 रनों का पीछा करते हुए बैंगलौर की टीम 163 रन की बना पाई थी और 60 रन से मैच हार गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारती है.
MI vs RCB की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नताली सीवर-ब्रंट
हीली मैथ्यूज
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
आशा शोभना
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े