comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWPL 2023 Opening Ceremony में मचा धमाल, कृति सेनन और कियारा आडवाणी के ठुमकों पर जमकर झूमे फैन

WPL 2023 Opening Ceremony में मचा धमाल, कृति सेनन और कियारा आडवाणी के ठुमकों पर जमकर झूमे फैन

Published Date:

WPL 2023 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. इस समय डीवाई पाटिल स्टेडियम में उदघाटन समारोह (WPL 2023 Opening Ceremony) का आयोजन किया जा रहा है. इस सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के जाने माने कलाकार कृति सेनन, कियारा आडवाणी ने धमाकेदार परफॉर्म किया. इन दोनों महिला कलाकार के बाद एपी ढिल्लों आए. उन्होंने अपने दमदार गानों के साथ मुंबई की जनता के साथ पूरी दुनियां को झूमने पर मजबूत कर दिया. इस सीरीज का एंथम सॉन्ग के बोल हैं. ये तो बस शुरूआत है. इस सभी के परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई के सभी अधिकारी क्रीज पर आए. इसके बाद पांचों टीमों के कप्तानों को क्रीज पर बुलाया गया. जिसके बात इस सेरेमनी का अंत हो गया.

भारत में आज यानी 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023)की शुरूआत हो चुकी है. जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन की पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं. ये टूर्नामेंट 4 से 26 मार्च तक चलने वाला है.

एंथम सांग में दिखेंग 6 कलाकरा

इसके साथ ही ओपनिंग सेरेमनी में विमेंस प्रीमियर लीग का एंथम सांग भी जारी होगा. जहां शंकर महादेवन, निति मोहन समेत 6 कलाकार मिलकर एंथम सांग गाते हुए नजर आएंगी. इस सब के लिए कलाकारों ने पिछले एक हफ्ते से रिहर्सल करना शुरू कर दिया है.

इन सितारे ने दी प्रस्तुति

महिला प्रीमियर लीग का 4 मार्च को एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाने वाला है. जिसमें बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस उदघाटन समाहरो में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी उत्सव के दौरान परफॉर्म करती हुई नजर आ सकती हैं. पिंकविला के भी अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि कियारा आडवाणी गानों पर झूमती हुई नजर आएंगी.

WPL 2023 Opening Ceremony

इसके अलावा डब्ल्यूपीएल के एंथम सॉंग के लिए उदघाटन समाहरों में शंकर महादेवन भी नजर आने वाले हैं.उन्होंने डब्ल्यूपीएल की आधिकारिक धुन की रचना की है. ऐसे में इस उदघाटन समारोह में शंकर इस गीत की प्रस्तुति करते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा भी कई बॉलीवुड के सितारे नजर आएंगे.

भारतीय टीम के ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

इस सीरीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा और राधा यादव धमाल मचाएंगी. तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए स्नेहा राणआ और हरनलीन देओल रंग में नजर आऐंगी. मुंबई इंडियंस के लिए भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया और पूजा वस्त्रकर शानदार खेल दिखाएंगी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका सिंह गदर मचाएंगी. तो वहीं यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य विस्फोटक खेल दिखाती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...