comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWPL 2023 में आरसीबी के लिए सानिया मिर्जा निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें टीम का फुल स्क्वाड

WPL 2023 में आरसीबी के लिए सानिया मिर्जा निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें टीम का फुल स्क्वाड

Published Date:

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. जिससे इस बार महिला प्रीमियर लीग में ही सही लेकिन टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद मिल सकती है. टीम ने इस बार एक ऐसी खिलाड़ी पर दाव खेला है जिसने देश के लिए कई मेडल जीते हैं. लेकिन क्रिकेट नहीं बल्कि टेनिस के फील्ड में. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत की टेनिस महिला सुपरस्टरा सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की. जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है. आरसीबी ने सानिया मिर्जा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए आरसीबी ने सानिया मिर्जा ने अपनी फ्रेंचाइजी का मेंटर नियुक्त किया है.

सानिया रखेंगी क्रिकेट फील्ड पर कदम

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब आरसीबी की टीम का हिस्सा बन गईं हैं. सानिया का क्रिकेट के लिए प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. सानिया मिर्जा क्रिकेट को बहुत पसंद करती हैं. जिसके चलते उन्होंने अब क्रिकेट में भी एक नए रोल में कदम रख दिया है. आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है.

सानिया का आरसीबी में हुआ स्वागत

राजेश वी मेनन, हेड और वाइस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अध्यक्ष ने कहा कि, हम आरसीबी महिला टीम की मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हैं. उन्होंने अपने खेल करियर में कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ देश का नाम रोशन किया है. वो एक आदर्श रोल मॉडल हैं.

Smriti Mandhana
tiwtter

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जहां इस नीलामी की सबसे मंहगी खिलाड़ी भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बनीं. उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.

स्मृति मंधाना

इस नीलामी में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज मांधना पर सभी टीमों को नजर थी. उनपर हर एक टीम बोली लगती हुई नजर आई. जिसके बाद इस दिलचस्प जंग को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. लास्ट में मंधान के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी में जबरदस्त टक्कर हुई.

आरसीबी की पूरी टीम

स्मृति मंधाना (3.4 करोड़),
सोफी डिवाइन (50 लाख)
एलिस पेरी (1.7 करोड़)
रेणुका सिंह ठाकुर (1.5 करोड़)
रिचा घोष (1.9 करोड़)
एरिन बर्न्स (30 लाख)
दिशा कासत (10) लाख)
इंद्राणी रॉय (10 लाख)
श्रेयंका पाटिल (10 लाख)
कनिका आहूजा (35 लाख)
आशा शोभना (10 लाख)
हीथर नाइट (40 लाख)
डेन वैन नीकेर्क (30 लाख)
प्रीति बोस (30 लाख) लाख)
पूनम खेमनार (10 लाख)
कोमल जंजाद (25 लाख)
मेगन शुट्ट (40 लाख)
सहाना पवार (10 लाख)

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...