महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. जिससे इस बार महिला प्रीमियर लीग में ही सही लेकिन टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद मिल सकती है. टीम ने इस बार एक ऐसी खिलाड़ी पर दाव खेला है जिसने देश के लिए कई मेडल जीते हैं. लेकिन क्रिकेट नहीं बल्कि टेनिस के फील्ड में. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत की टेनिस महिला सुपरस्टरा सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की. जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है. आरसीबी ने सानिया मिर्जा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए आरसीबी ने सानिया मिर्जा ने अपनी फ्रेंचाइजी का मेंटर नियुक्त किया है.
सानिया रखेंगी क्रिकेट फील्ड पर कदम
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब आरसीबी की टीम का हिस्सा बन गईं हैं. सानिया का क्रिकेट के लिए प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. सानिया मिर्जा क्रिकेट को बहुत पसंद करती हैं. जिसके चलते उन्होंने अब क्रिकेट में भी एक नए रोल में कदम रख दिया है. आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है.
सानिया का आरसीबी में हुआ स्वागत
राजेश वी मेनन, हेड और वाइस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अध्यक्ष ने कहा कि, हम आरसीबी महिला टीम की मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हैं. उन्होंने अपने खेल करियर में कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ देश का नाम रोशन किया है. वो एक आदर्श रोल मॉडल हैं.

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जहां इस नीलामी की सबसे मंहगी खिलाड़ी भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बनीं. उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.
स्मृति मंधाना
इस नीलामी में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज मांधना पर सभी टीमों को नजर थी. उनपर हर एक टीम बोली लगती हुई नजर आई. जिसके बाद इस दिलचस्प जंग को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. लास्ट में मंधान के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी में जबरदस्त टक्कर हुई.
आरसीबी की पूरी टीम
स्मृति मंधाना (3.4 करोड़),
सोफी डिवाइन (50 लाख)
एलिस पेरी (1.7 करोड़)
रेणुका सिंह ठाकुर (1.5 करोड़)
रिचा घोष (1.9 करोड़)
एरिन बर्न्स (30 लाख)
दिशा कासत (10) लाख)
इंद्राणी रॉय (10 लाख)
श्रेयंका पाटिल (10 लाख)
कनिका आहूजा (35 लाख)
आशा शोभना (10 लाख)
हीथर नाइट (40 लाख)
डेन वैन नीकेर्क (30 लाख)
प्रीति बोस (30 लाख) लाख)
पूनम खेमनार (10 लाख)
कोमल जंजाद (25 लाख)
मेगन शुट्ट (40 लाख)
सहाना पवार (10 लाख)
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें