WPL 2023 में Saika Ishaque नें मचाया तहलका, इन धाकड़ बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर पाया बड़ा मुकाम

 
WPL 2023 में Saika Ishaque नें मचाया तहलका, इन धाकड़ बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर पाया बड़ा मुकाम

WPL 2023: मुंबई इंडियस की लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज सायका इशाक (Saika Ishaque) ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी दी. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के 7वें मैच में अद्भतु खेल दिखाया है. ये मैच मुंबई के डीवाई पटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने हैं. जहां सायका इशाक दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का बोलबाला रहा. टीम के 3 गेंदबाजों नें मिलकर दिल्ली के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

सायका ने झटके तीन विकेट

इस मैच में सायका इशाक ने 4 ओवर में 4.3 की इकनॉमी के साथ 13 रन देकर 3 विकेट अपनी नाम किए. इशाक ने पहले टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पेविलयन भेजा दिया. इसके बाद उन्होंने भारत की तेज-तर्रार खिलाडी जेमिमा रोड्रिगेज को 25 रन पर बोल्ड कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाए. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके के साथ 43 रन बनाए. सायका इशाक ने उन्हें भी आगे बढ़ने नहीं दिया और कवर्स पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कर दिया.

https://twitter.com/mipaltan/status/1633854455241113602?s=20

आपको बता दें कि सायका इशाक महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी है. इसके साथ ही उनके पास पर्पल कैप भी है. सायका इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 10 विकेट ले चुकी है. इनके अलावा इस्सी वोंग और हेली मैथ्यूज ने भी 3-3 विकेट हासिल किए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और पहले हरमनप्रीत कौर को गेंदबाजी करने के लिए न्योता दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. मुंबई की टीम ने इस 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रन 2 ओवर में बना दिए है.

ये भी पढ़ें : MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग 11

Tags

Share this story