WPL 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, तुरंत जान लें कब और कहां होंगे सारे मैच

 
WPL 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, तुरंत जान लें कब और कहां होंगे सारे मैच

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरूआत होने वाली है. जिसके इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI ने मंगलवार को इस लीग के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिसके बाद अब साफ हो गया है कि इस लीग में कितने मैच कब होंगे और कौन-कौन सी टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आने वाली हैं. बता दें कि इस लीम में कुल पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हं. इस महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत 4 मार्च से हो रही है. इस लीग का समापन विजेता मिलने के साथ 26 मार्च को हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए पांच फ्रेंचाइजी के मालिकों ने कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों में अपनी टीम पूरी कर लीं हैं.

कहां और कब होंगे 23 मैच

आपको बता दें कि WPL 2023 में सभी पांच टीमें आपस में कुल 23 मैच खेलेंगी. ये सभी के सभी मैच मुंबई में होने वाले हैं. इन सभी मैचों का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडिय में किया जाएगा. इनमें 20 लीग मैच, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के इस पूरे सीरीड में केवल चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरे मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

WhatsApp Group Join Now

WPL 2023

https://twitter.com/wplt20/status/1625485171406544896?s=20&t=pZE7O647aN6hElh0EN6Pdg

महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीरीज में एकमात्र एलिमिनेटर डीवाई पाटिल स्टेडियम में 24 मार्च को खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का फाइनल मैच 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार 5 टीमें के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

WIPL 2023 की टीमें

1 - यूपी वारियर्स
2 - गुजरात जायंट्स
3 - मुंबई इंडियंस
4 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5 - दिल्ली कैपिटल्स

WIPL 2023 में पुरूष आईपीएल में धमाल मचाने वाली टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स शामिल हैं. इसके अलावा यूपी वारियर्स की टीम एक नया नाम है. ये पांच टीमें विदेशी खिलाड़ियों के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं. अब जैसे ही टी20 महिला वर्ल्ड कप का समापन होगा उसके बाद भारत में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story