महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है. इससे पहले इस टूर्नामेंट के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जहां भारतीय खिलाड़ियों से जमकर बाजी मारी है. इस नीलामी में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर सामने आई हैं. उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम ने 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही मंधना महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई हैं. तो आइए आज हम आपको महिला आईपील की सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में बताते है.
1 – स्मृति मंधाना
इस नीलामी में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज मांधना पर सभी टीमों को नजर थी. उनपर हर एक टीम बोली लगती हुई नजर आई. जिसके बाद इस दिलचस्प जंग को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. लास्ट में मंधान के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी में जबरदस्त टक्कर हुई.

2 – एश्ले गार्डनर
इस नीलामी की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर बनीं. जिनको गुजरात जाएंट्स ने धमकेदार बोली लगाते हुए खरीद लिया. एश्ले गार्डनर को गुजरात की टीम ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. गुजरात ने यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस को नीलामी में गार्डनर के लिए हारते हुए उनको अपनी टीम में शामिल किया. गार्डनर ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉल और बल्ले दोनो से शानदार प्रदर्शन करती हैं.
3 – नताली स्कीवर
इंग्लैंड की कप्तान नताली स्कीवर के पीछे मुंबई इंडियंस की टीम हाथ धोकर पीछे पड़ गई. जिनके बाद उन्होंने जंग जीत हुए 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. नताली और गार्डनर को बराबर पैसे मिला. नताली अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विश्व क्रिकेट में जानी जाती हैं.
4 – दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा की भी इस नीलामी में बंपर लौटरी लग गई. उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की रहने वाली दीप्ति के लिए यूपी की टीम ने खुले दिल से अपनी तिजोरी खोल दी. यूपी वॉरियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. दीप्ति अब यूपी की टीम के लिए मैदान पर नजर आए आएंगी.
5 – जेमिमा रोड्रिगेज
भारतीय टीम की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी इस नीलामी में सभी को चौकते हुए धमाल मचा दिया. इस नीलामी में दिल्ली की टीम ने उन पर खूब भरोसा जताया. जेमिमा को 2.20 करोड़ में दिल्ली की टीम ने खरीद लिया. जेमिमा का बेस प्राइज 50 लाख था. उनको 5 गुणा उपर तक जाकर खरीदा गया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें