WPL 2023: विराट कोहली से बात करते ही आरसीबी के हाथ लगी जीत, वीडियो देख जानें कैसा हुआ ये कमाल

 
WPL 2023: विराट कोहली से बात करते ही आरसीबी के हाथ लगी जीत, वीडियो देख जानें कैसा हुआ ये कमाल

WPL 2023: इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) महिला प्रीमियर लीग (WP 2023) के 13वें मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम से मिले. जिसके बाद टीम को अपनी पहली जीत मिली. इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने लगातार 5 मैचों में हार ही देखी. जिसके बाद विराट कोहली ने आरसीबी की महिला टीम की सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाप के साथ मुलाकात की थी. कोहली का खिलाड़ियों पर काफी प्रभाव दिखाई दिया और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम ने डब्ल्यूपीएल में 6वें मैच में अपनी पहली जीत हासिल कर ली.

विराट ने की स्मृति की टीम से मुलाकात

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें विराट टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं और उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस दौरान विराट कोहली ने लगातार पांच हार झेलने के बाद निराश आरसीबी की टीम पूरी तरह से हिम्मत देते हुए नजर आए. विराट कोहली ने सभी खिलाड़ियों के साथ अनपा अनुभव भी शेयक किया और अपने पूराने और बुरे दौर को भी याद किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RCBTweets/status/1636207660419940354?s=20

मैच का पूरा हाल

आरसीबी की टीम में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये आरसीबी की इस टूर्नामेंट पहली जीत है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने 6 मैचों में अपनी पहली जीत दर्द की है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story