WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में धमाल मचाने के लिए मुंबई ने शुरू किया अभ्यास, जानें क्या है टीम में खास

 
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में धमाल मचाने के लिए मुंबई ने शुरू किया अभ्यास, जानें क्या है टीम में खास

WPL 2023: भारत में 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए टीमों ने कमर कसना चालू कर दिया है. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपको बता दें कि ये महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन हैं. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेश की भी कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाली है. इस टूर्नामेंट में इंडिया के साथ-साथ विश्व भर के खिलाड़ी भारी-भरकम रकम लेकर खेलते हुए नजर आएंगे.आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीतने वाल टीम मुंबई इंडियंस ही है. टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार ट्रॉफी जीती है. अब ऐसे में मुंबई इंडियंस की महिला टीम से भी इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद होगा.

मुंबई इंडियंस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान टीम का एक कैंप लगा. जहां पर टीम के अधिकतर खिलाड़ी कैंप के पहले दिन मौजूद नजर आए. इस लीग के सभी मैच मुंबई और नवी मुंबई में खेले जाएंगे. इस लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

WhatsApp Group Join Now

हरमनप्रीत और झुलन से सजी है मुंबई की टीम

ये दोनों टीमें भारत के बड़े बिजनेसमैन्स की है. जहां एक ओर मुकेश अम्बानी की मुंबई है. तो वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की गुजरात टीम होगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. इन दोनों की भिड़त अब क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलने वाली है. इस टीम में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. इसके अलावा भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी टीम की मेंटर हैं.

अधिकतर खिलाड़ी अभ्यास में हुए शामिल

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. अब सभी टीमों के वो खिलाड़ी जो महिला प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे. वो जल्दी ही अपनी अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे. इससे पहले ही मुंबई इंडियंस टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. स्क्वॉड में शामिल अधिकतर प्लेयर्स और कोच अभ्यास सत्र के पहले दिन शामिल हुए.

https://twitter.com/mipaltan/status/1629337548618342400?s=20

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हीथर ग्रैहम, जिनतिमानी कलिता, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, नैट स्कीवर, क्लो ट्राईऑन, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, साइका इशके, इसी वोंग, सोनम यादव.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story