comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के इन सितारों की होगी ग्रांड एंट्री, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्म

WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के इन सितारों की होगी ग्रांड एंट्री, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्म

Published Date:

भारत में 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023)की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए टीमों ने कमर कसना चालू कर दिया है. इस लीग में 22 मैच होने वाले हैं. इन 22 मैचों में से 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. इस टूर्नामेंट की शुरूआत जहां 4 मार्च से होने वाली है. तो वहीं इसका अंत विजेता के साथ 26 मार्च को होगा. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ये सारे मुकाबले 23 दिन में खेले जाएगे. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने इसकी ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ी प्लानिंग कर ली है.

ये सितारे देंगे प्रस्तुति

महिला प्रीमियर लीग का 4 मार्च को एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाने वाला है. जिसमें बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस उदघाटन समाहरो में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी उत्सव के दौरान परफॉर्म करती हुई नजर आ सकती हैं. पिंकविला के भी अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि कियारा आडवाणी गानों पर झूमती हुई नजर आएंगी.

इसके अलावा डब्ल्यूपीएल के एंथम सॉंग के लिए उदघाटन समाहरों में शंकर महादेवन भी नजर आने वाले हैं.उन्होंने डब्ल्यूपीएल की आधिकारिक धुन की रचना की है. ऐसे में इस उदघाटन समारोह में शंकर इस गीत की प्रस्तुति करते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा भी कई बॉलीवुड के सितारे नजर आएंगे.

भारतीय टीम के ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

इस सीरीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा और राधा यादव धमाल मचाएंगी. तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए स्नेहा राणआ और हरनलीन देओल रंग में नजर आऐंगी. मुंबई इंडियंस के लिए भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया और पूजा वस्त्रकर शानदार खेल दिखाएंगी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका सिंह गदर मचाएंगी. तो वहीं यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य विस्फोटक खेल दिखाती हुई नजर आएंगी.

कहां और कब होंगे 23 मैच

आपको बता दें कि WPL 2023 में सभी पांच टीमें आपस में कुल 23 मैच खेलेंगी. ये सभी के सभी मैच मुंबई में होने वाले हैं. इन सभी मैचों का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडिय में किया जाएगा. इनमें 20 लीग मैच, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के इस पूरे सीरीड में केवल चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरे मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...