WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के इन सितारों की होगी ग्रांड एंट्री, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्म

 
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के इन सितारों की होगी ग्रांड एंट्री, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्म

भारत में 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023)की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए टीमों ने कमर कसना चालू कर दिया है. इस लीग में 22 मैच होने वाले हैं. इन 22 मैचों में से 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. इस टूर्नामेंट की शुरूआत जहां 4 मार्च से होने वाली है. तो वहीं इसका अंत विजेता के साथ 26 मार्च को होगा. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ये सारे मुकाबले 23 दिन में खेले जाएगे. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने इसकी ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ी प्लानिंग कर ली है.

ये सितारे देंगे प्रस्तुति

महिला प्रीमियर लीग का 4 मार्च को एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाने वाला है. जिसमें बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस उदघाटन समाहरो में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी उत्सव के दौरान परफॉर्म करती हुई नजर आ सकती हैं. पिंकविला के भी अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि कियारा आडवाणी गानों पर झूमती हुई नजर आएंगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा डब्ल्यूपीएल के एंथम सॉंग के लिए उदघाटन समाहरों में शंकर महादेवन भी नजर आने वाले हैं.उन्होंने डब्ल्यूपीएल की आधिकारिक धुन की रचना की है. ऐसे में इस उदघाटन समारोह में शंकर इस गीत की प्रस्तुति करते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा भी कई बॉलीवुड के सितारे नजर आएंगे.

भारतीय टीम के ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

इस सीरीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा और राधा यादव धमाल मचाएंगी. तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए स्नेहा राणआ और हरनलीन देओल रंग में नजर आऐंगी. मुंबई इंडियंस के लिए भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया और पूजा वस्त्रकर शानदार खेल दिखाएंगी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका सिंह गदर मचाएंगी. तो वहीं यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य विस्फोटक खेल दिखाती हुई नजर आएंगी.

https://twitter.com/wplt20/status/1625485171406544896?s=20

कहां और कब होंगे 23 मैच

आपको बता दें कि WPL 2023 में सभी पांच टीमें आपस में कुल 23 मैच खेलेंगी. ये सभी के सभी मैच मुंबई में होने वाले हैं. इन सभी मैचों का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडिय में किया जाएगा. इनमें 20 लीग मैच, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के इस पूरे सीरीड में केवल चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरे मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story