Wrestler Protest: भारतीय पहलवानों के समर्थन में उतरे ये 2 बड़े खिलाड़ी, ट्वीट कर कह डाली ये बड़ी बात,

 
Wrestler Protest: भारतीय पहलवानों के समर्थन में उतरे ये 2 बड़े खिलाड़ी, ट्वीट कर कह डाली ये बड़ी बात,

Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर कई महीनों से चला आ रहा भारतयी पहलवानों का धरना कल पुलिस ने जबरन खत्म करवा दिया और खिलाड़ियों को हिरासत में लेकर जेल में बंद कर दिया गया. बता दें कि भारतीय महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद से इनका ये प्रदर्शन एक बार रोक और मंगा ना पूरी होने पर दोबारा शुरू हो गया. पहलवानों के साथ खाप पंचायतों भी मिल गई थी और ये धरना विकराल रूप लेता जा रहा है.

इसी बीच रविवार को पहलवान नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए जा रहे थ. जिसके बाद करीब 40 मिनट तक चले जबरदस्त एक्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का धरनास्थल पूरी तरह से हटा दिया. बजरंग, साक्षी, विनेश और संगीता फोगाट समेत कई पहलवान और समर्थक हिरासत में ले लिया है.

WhatsApp Group Join Now

पहलवानों के समर्थन में आए नीरज और सुनील

इस पूरी घटना पर इंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और फुटबॉलर सुनील छेत्री ने पहलवानों के प्रति दुख जताते हुए इस घटना को दुखद बताया है. नीरज ने ट्विट कर लिखा, “यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है इस सब को सुलझाने का इससे अच्छा विकल्प अपनाया जाना चाहिए था. नीरज के अलावा सुनील ने लिखा, “बिना सोचे समझे हमारे पहलवानों को इस तरह घसीटे जाने की क्या जरुरत थी? किसी के साथ ऐसा बर्ताव करने का ये सही तरीका नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इस स्थिति को उसी तरह हल किया किया जाएगा, जैसा करना चाहिए.

https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1662801732135534593?s=20
https://twitter.com/chetrisunil11/status/1662866657159811073?s=20

आपको बता दे कि इस पूरी घटना के बाद कई महिला पहलवानों को हिरासत से छोड़ दिया गया था. जबकि कई पुरूष पहलवानो और समर्थक हिरासत में हैं. इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए स्पेशल CP दीपेन्द्र पाठक ने कहा 144 समेत कई नियमों और क़ानूनों का उल्लंघन हुआ है, बैरिकेड तोड़े गये हैं और कइयों को चोटें भी आयी हैं, दिल्ली पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने से शुरू हुई सियासत का आज उग्र रूप था फ़िलहाल जंतर मंतर पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story