Wrestlers Protest: एक्शन में आया खेल मंत्रालय, WFI को दिया 72 घंटे का समय, जानें पूरा मामला

 
Wrestlers Protest: एक्शन में आया खेल मंत्रालय, WFI को दिया 72 घंटे का समय, जानें पूरा मामला

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों द्वारा बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर नेशनल फेडरेशन के खिलाफ आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था. जहां देश के बड़े-बड़े पहलवान भी इसका हिस्सा था. इस दौरान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत अन्य पहलवानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब खेल मंत्रालय इस पूरे मामले में सक्रीय हो गया है और इस पूरे मामले में WFI को अगले 72 घंटे में विस्तृत जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद आज से लखनऊ में शुरू होने वाला वूमन नेशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

प्रदर्शन में कौन कौन है शामिल

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रेसलर्स ने उन्हें तुरंत उनके पद से हटाए जाने की मांग की है. दरअसल इस प्रदर्शन में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान और शामिल हैं. ये सभी रेसलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग कर रहे हैं. साथ ही डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर भी क्रार्यवाही की मांग कर रहे हैं. रेसलर्स चाहते हैं कि सभी को बराबरी का मौका और इंसाफ मिले.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1615939756453695490?s=20&t=sc1TLzcf73pQJh1cAxIBmw

पूनिया और फोगाट ने लगाए आरोप

इस मामले में बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है. इसका राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

इसके अलावना विनेश फोगट ने कहा कि नेशनल कैम्प्स में वुमन रेसलर्स का प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और कोच यौन उत्पीड़न करते हैं. नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच तो वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत भी की. टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद WFI के अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा. उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

Wrestlers Protest

https://twitter.com/AHindinews/status/1615670485861433347?s=20&t=sc1TLzcf73pQJh1cAxIBmw

बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों से किया साफ इनकार

इन सभी आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने जबाव देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है. कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए. आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा. अब ये मामला क्या मोड़ लेता है. ये तो आने वाला समय ही बताएंगा.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story