WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, भारत के इन 2 खिलाड़ियों को कंगारुओं के लिए बताया बढ़ा खतरा

 
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, भारत के इन 2 खिलाड़ियों को कंगारुओं के लिए बताया बढ़ा खतरा

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ही अपने बयानों को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो कई बार बोल चुके है कि टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को टक्कर देनी है तो उसे कौनसी प्लेइंग 11 खिलानी चाहिए, टीम इंडिया के लिए कौनसे 2 खिलाड़ी अहम साबित होंगे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच WTC का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

एरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले ये दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पिछले कुछ साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. मोहम्मद सिराज का सीम इतना अच्छा है कि वो फ्लैट विकेट्स पर भी अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं. इसलिए सिराज के सामने दिक्कतें हो सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

फिंच ने शमी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मोहम्मद शमी काफी अविश्वसनीय गेंदबाज हैं. उन्हें हर समय मूवमेंट मिलता है अगर उन्होंने ख्वाजा और वॉर्नर को जल्दी आउट कर लिया और स्मिथ और लैबुशेन को नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करनी पड़ी तो फिर ये मैच का निर्णायक पल हो सकता है.’

ऐसे में ये दोनों गेदंबाज टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. या फिर कहें कि ये गेंदबाज द ओवल में टीम इंडिया की जीत की गारिंटी हैं तो ये कोई छोटी बात नहीं होगी. इन गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story