WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ये 5 गेंदबाज करेंगे भारत के बल्लेबाजों का शिकार, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ये 5 गेंदबाज करेंगे भारत के बल्लेबाजों का शिकार, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

WTC Final 2023: इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7-11 जून के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच दोपहर 3 बजे से चालू होंगे और रात 11 बजे तक चलेंगे. इस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज जमकर अभ्यास कर रहे हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए भी ये कड़ी चुनौती होने वाली है कि वो भातर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को कम रनों पर रोक पाए. तो आइए टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

1 - मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में सबसे अहम मिचेल स्टार्क होने वाले हैं. उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी ज्यादा शानदार रहा है. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 मैचों की 147 पारियों में 306 विकेट हासिलि किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 6 विकेट 50 रन देकर रहा है. वो 13 बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हं.

WhatsApp Group Join Now

2 - जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत गेंदबाजों में जाने जाते हैं. जोश को अपनी सधी हुई लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 मैचों की 111 पारियों में 222 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनके नाम 9 बार पांच विकेट दर्ज हुई हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 विकेट 67 रन देकर रहा है.

3 - पैट कमिंस

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होने के साथ-साथ टीम की तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा है. कमिंस अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट चटकाने के लिए जानें जाते हैं. कमिंस अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 49 मैचों की 90 पारियों में 217 रन बना चुके हैं. कमिंस के नाम 8 बार पांच विकेट भी दर्ज हैं. उनका बेहतरीन प्रदर्शन 6 विकेट 23 रन देकर रहा है.

4 - नाथन लियोन

भारत के खिलाफ नाथन लियोन के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही बेहतरीन हथियार है. लियोन टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाते हैं और वो बेहतरीन ऑफ स्पिरन गेंदबाजों में अपना स्थान रखते हैं. लियोन ने टीम के लिए 119 मैचों की 223 पारियों में 482 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 8 विकेट 50 रन देकर रहा है. लियोन 23 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं.

5 - टॉड मर्फी

नाथन लियोन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास टॉड मर्फी के रूप में भी एक दूसरा स्पिन हथियार है. उन्होंने हाल ही में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. मर्फी ने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 14 विकेट अपने नाम की है. वो भारत के खिलाफ एक बार पांच विकेट हॉल भी पूरा कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c)
स्कॉट बोलैंड
एलेक्स केरी
कैमरन ग्रीन
मार्कस हैरिस
जोश हेज़लवुड,
ट्रैविस हेड
जोश इंगलिस
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
नाथन लियोन
मिशेल मार्श
टॉड मर्फी
मैथ्यू रेनशॉ
स्टीव स्मिथ (vc)
मिचेल स्टार्क
डेविड वार्नर

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story