WTC Final 2023: इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इन 5 बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान, नहीं तो चली जाएगी हाथ से ट्रॉफी

 
WTC Final 2023: इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इन 5 बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान, नहीं तो चली जाएगी हाथ से ट्रॉफी

WTC Final 2023: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम की कड़ी चुनौती रहने वाली है. भारत के पेस अटैक पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारी पड़ते हुए नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है जिसमें अनुभव के साथ-साथ युवा जोश भी नजर आने वाला है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ये 5 बल्लेबाज बल्ले से भारत के खिलाफ गदर मचा सकते हैं.

1 - डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पारी की शुरूआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा सकते हैं. वॉर्नर का हाल ही में आईपीएल प्रदर्शन भी शानदार रहा है उन्होंने दिल्ली की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई अर्धशतक ठोके हैं. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैचों में 8158 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 335 नाबाद है.

WhatsApp Group Join Now

2 - उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर का साथ देते हुए उस्मान ख्वाजा नजर आएंगे. ख्वाजा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 मैचों में 14 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4495 रन बनाए हैं. ख्वाजा का बेस्ट स्कोर 195 नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा से टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाने की उम्मीद होगी.

3 - मारनस लाबुस्चगने

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मारनस लाबुस्चगने आएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम की धाक पूर विश्व में बना ली है. मारनस लाबुस्चगने ने टीम के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 10 शकत और 15 अर्धशतकों की बदौलत 3394 रन दर्ज हैं. इनका उच्चतम स्कोर 215 रन है.

4 - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी की जान हैं जब ये क्रीज पर सेट हो जाते हैं तो इन्हें आउट करने में विरोधी टीमों के पसीने छूट जाते हैं. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 8792 रन बनाए हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया को ये फाइनल जीतना है तो उन्हें टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा.

5 - मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी बल्ले से तहलका मचा सकते हैं. वो भी टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक है. मार्श ने टीम के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story