WTC Final 2023: भारतीय दिग्गज ने बताई Cheteshwar Pujara की ताकत, कहा-“वो हवा में नहीं मारता है शॉट कैसे करोगे आउट”

 
WTC Final 2023: भारतीय दिग्गज ने बताई Cheteshwar Pujara की ताकत, कहा-“वो हवा में नहीं मारता है शॉट कैसे करोगे आउट”

WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल 7-11 जून के बीच रोहित शर्मा और पैट कमिंस की अगुआई में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले ही भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ(Mohammad Kaif) ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर एक खुलास कर दिया है.

दरअसल चेतेश्वर पुजारा को इस टेस्ट सीरीज में काफी ज्यादा फेवरेट माना जा रहा है. पुजारा पिछले काफी समय से इंग्लैंड में ही हैं वो वहां पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में पुजारा को इसका फायदा मिल सकता है वो इंग्लैंड की पिचों और परिस्थियों से बाकी खिलाड़ियों की तुलाना में ज्यादा वाकिफ होंगे. ऐसे में पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों भी जमकर प्लान बना रहे होंगे.

WhatsApp Group Join Now

इसी बीच मोहम्मद कैप ने पुजारा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि, “पुजारा हवा में शॉट नहीं मारता है. वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज नाथन लियोन के खिलाफ फ्लिक शॉट खेलता है. ये पुजारा की ताकत है पुजारा पैरों का भी शानदार इस्तेमाल करते हैं और गेंद की पिच तक पहुंचकर खेलते हैं.”

https://twitter.com/cheteshwar1/status/1664523531546415106?s=20

मोहम्मद कैप ने आगे बात करते हुए कहा कि “पुजारा पूरा टेस्ट बल्लेबाज है. उसके खिलाफ आपके पास कैच लेने का कोई मौका नहीं है. पुजारा इस तरह जल्दी आउट नहीं होते हैं और रन बनाने में भी सफल हो जाते हैं. कैप ने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर बात करते हुए की हैं.

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों की 174 पारियों में 7154 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं. पुजारा ने अपने करियर में 856 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं. इसके साथ ही पुजारा ऑस्ट्रेलिया के सामने 24 टेस्ट में 50.82 की औसत से 2033 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story