WTC Final 2023: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहले आईसीसी को लगा डर, जानें क्यों बना दी 1 मैच के लिए 2 पिच

 
WTC Final 2023: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहले आईसीसी को लगा डर, जानें क्यों बना दी 1 मैच के लिए 2 पिच

WTC Final 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को लेकर एक बड़ी खबर समाने आ रही है. इस खबर के मुताबिक आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार से खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) के लिए इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दो पिच बनवाई हैं. अब ये जानने के बाद आप भी सोच रहे होंकि कि मैदान एक मैच एक और पिच दो, ये कैसे संभव है एक मैच में हमेशा एक पिच का इस्तेमाल होता है लेकिन फिर ये दो पिच क्यों आईसीसी ने तैयरा की हैं. तो आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

आपको बता दें कि इंग्लैंड में इस समय आयल इंडस्ट्री से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनकारियों ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में मैदान को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. ऐसे में आईसीसी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ओवल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इसके साथ ही ICC स्रोत की माने तो उन्होंने इस मैच के लिए एक और वैकल्पिक पिच तैयार की है. अगर मैच की मैन पिच को कोई भी नुकसान होता है तो इस वैकल्पिक पिच का इस्तेमाल किया जाए.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल आईसीसी की ओर से प्लेइंग कंडीशन में एक नया क्लॉज (6.4) शामिल कर दिया गया है. इस नियम के मुताबिक जिस पिच पर मैच होना है उस पिच को अगर खराब कर दिया है और वो खेलने लायक नहीं रही है तो ऐसे में मैच कराने के लिए दूसरी पिच यानी की वैकल्पिक पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन इससे पहले ये आंकलन भी होगा कि क्या दूसरी पिच मैच खेलने के लिए तैयार है या नहीं ये पूरा फैंसला इसी पर निर्भर करेगा.

इस नए नियम के लिए दोनों टीम के कप्तानों के तैयार किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक दोपहर 3 बजे से होने वाला है.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत/ ईशान किशन
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव/रवि अश्विन
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story